Irfan Pathan on Hardik Pandya : इरफान पठान ने मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या की एक बार फिर आलोचना की है। उन्होंने इस बार टी20 वर्ल्ड कप टीम में हार्दिक पांड्या के चयन पर सवाल उठाए हैं। इरफान पठान के मुताबिक हार्दिक पांड्या इंजरी से वापसी कर रहे थे लेकिन एक भी डोमेस्टिक क्रिकेट खेले बगैर उन्हें इंडियन टीम में शामिल कर लिया गया जो सही नहीं है। इरफान पठान ने कहा कि नियम सबके लिए एक जैसा होना चाहिए और किसी भी खिलाड़ी को स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं मिलना चाहिए।
दरअसल आईपीएल 2024 के दौरान इरफान पठान ने कई बार हार्दिक पांड्या की आलोचना की है। जब भी मुंबई इंडियंस मैच हारती है तो फिर हार्दिक पांड्या को लेकर इरफान पठान का कुछ ना कुछ बयान जरुर सामने आता है। अब उन्होंने हार्दिक के टी20 वर्ल्ड कप टीम में चयन पर सवाल खड़े किए हैं।
हार्दिक पांड्या को स्पेशल ट्रीटमेंट मिल रहा है - इरफान पठान
इरफान पठान के मुताबिक हर एक खिलाड़ी के साथ एक जैसा ही व्यवहार होना चाहिए। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान कहा,
भारतीय क्रिकेट के प्रति हार्दिक पांड्या की प्रतिबद्धता और परफॉर्मेंस में निरंतरता पर सवाल जरुर उठते हैं। अगर आप भारत के लिए खेलना चाहते हैं तो फिर पूरे साल डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा लेना जरुरी है। इंजरी को लेकर तो कोई कुछ नहीं कर सकता है लेकिन एक बेहतर प्लानिंग होनी चाहिए, जिसके तहत आप लगातार मैच खेलें। इसके अलावा किसी भी खिलाड़ी की वापसी के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलना काफी अहम होता है। हालांकि एक खिलाड़ी है जिसने ये सब नहीं किया लेकिन इसके बावजूद इंजरी से वापसी करके भारतीय टीम में जगह बनाई। ऐसा नहीं होना चाहिए, क्योंकि इससे बाकी टीमों में गलत मैसेज जाता है। जब सब देखते हैं कि एक खिलाड़ी को स्पेशल ट्रीटमेंट मिल रहा है तो फिर इससे टीम का माहौल खराब हो जाता है। क्रिकेट टेनिस की तरह नहीं है। ये एक टीम गेम है, जिसमें समानता जरुरी है। हर एक खिलाड़ी के साथ एक जैसा ही व्यवहार होना चाहिए। चाहे आप नए खिलाड़ी हों या फिर रोहित शर्मा और विराट कोहली की तरह दिग्गज प्लेयर हों, सबके साथ एक जैसा ट्रीटमेंट होना चाहिए।