अगले महीने...हार्दिक पांड्या के ऊपर इरफान पठान ने दिखाया गुस्सा तो वसीम जाफर ने कह दी ये बड़ी बात

हार्दिक पांड्या, इरफान पठान और वसीम जाफर
हार्दिक पांड्या, इरफान पठान और वसीम जाफर

Hardik Pandya : हार्दिक पांड्या को आईपीएल 2024 के दौरान लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मिली हार के बाद पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने उनकी जमकर आलोचना की। हालांकि इसी बीच इरफान पठान को पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर का साथ मिला है। उन्होंने हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। वसीम जाफर के मुताबिक हार्दिक पांड्या को मजबूती के साथ डटे रहना चाहिए, वो अगले महीने अहम पारियां खेलेंगे।

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मिली हार के बाद इरफान पठान ने हार्दिक पांड्या की काफी आलोचना की। उन्होंने कहा,

मुंबई इंडियंस की जिस टीम ने पिछले साल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था, उसमें जसप्रीत बुमराह का नाम नहीं था लेकिन इस सीजन बुमराह टीम के पास हैं। इसके बावजूद टीम की ये हालत है। इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि टीम को मैदान में सही तरह से मैनेज नहीं किया गया है। कप्तान हार्दिक पांड्या ने कई सारी गलतियां की हैं। यही सच्चाई है।

हार्दिक पांड्या के ऊपर निजी हमले करना सही नहीं है - वसीम जाफर

हालांकि वसीम जाफर ने पूरी तरह से हार्दिक पांड्या को अपना सपोर्ट दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा,

हार्दिक पांड्या के परफॉर्मेंस कि जितनी आलोचना आप करना चाहे कर सकते हैं लेकिन उनके ऊपर इस तरह से निजी हमले करना सही नहीं है। हार्दिक पांड्या आप मजबूती के साथ डटे रहिए। अगले महीने टी20 वर्ल्ड कप में आप भारत के लिए अहम पारियां खेलेंगे और तब यही लोग आपका गुणगान करेंगे।

आपको बता दें कि आईपीएल 2024 का 48वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इडियंस के बीच खेला गया। एकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस टार्गेट को 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस हार के साथ ही मुंबई इंडियंस के प्लेऑफ की उम्मीदें भी अब धूमिल हो गई हैं। अब वो अगर अपने बचे हुए मैच जीत भी लें, तब भी उनका प्लेऑफ में जाना मुश्किल है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now