LSG vs MI : आईपीएल 2024 का 48वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इडियंस के बीच खेला गया। एकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस टार्गेट को 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस हार के साथ ही मुंबई इंडियंस के प्लेऑफ की उम्मीदें भी अब धूमिल हो गई हैं। अब वो अगर अपने बचे हुए मैच जीत भी लें, तब भी उनका प्लेऑफ में जाना मुश्किल है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत ख़राब रही। बर्थडे बॉय रोहित शर्मा सिर्फ 5 गेंदों का सामना कर पाए और 4 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में चलते बने। सूर्यकुमार यादव का भी बल्ला नहीं चला और वह 10 रन बनाकर तीसरे ओवर में 18 के स्कोर पर आउट हो गए। तिलक वर्मा भी कुछ खास नहीं कर पाए और 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जबकि कप्तान हार्दिक पांड्या ने गोल्डन डक बनाया। इस तरह मुंबई की टीम का स्कोर पावरप्ले में ही 27/4 हो गया।
यहां से इशान किशन और नेहाल वढेरा की जोड़ी ने पारी को संभालते हुए अर्धशतकीय साझेदारी की, जिससे स्कोर 80 तक पहुंचा। इस साझेदारी को रवि बिश्नोई ने तोड़ा और इशान 36 गेंदों में 32 रन बनाकर 14वें ओवर में 80 के स्कोर पर पांचवें विकेट के रूप में आउट हुए। वढेरा ने 41 गेंद में 46 रन बनाये, जिसमें चार चौके और दो छक्के भी शामिल रहे। आखिरी में टिम डेविड ने कुछ अच्छे शॉट खेले और टीम के स्कोर को 140 के पार पहुंचाया।
मार्कस स्टोइनिस की एक और शानदार पारी
टार्गेट का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मार्कस स्टोइनिस ने एक बार फिर जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने 45 गेंद पर 62 रन बनाए। एक समय लखनऊ का स्कोर 99/3 था और वो काफी आसानी से जीत की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन इसके बाद टीम ने जल्दी-जल्दी 3 विकेट गंवा दिए। इसी वजह से मुकाबला आखिरी ओवर तक चला गया। निकोलस पूरन ने 14 गेंद पर नाबाद 14 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।