Riyan Parag and Abhishek Sharma: भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) tके खिलाफ हुई 5 मैचों की टी20 सीरीज को 4-1 से जीत लिया है। सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने 42 रन से जीत हासिल की। वहीं, मैच के बाद टीम के युवा बल्लेबाज रियान पराग ने अपने साथी खिलाड़ी अभिषेक शर्मा को लेकर कुछ हम खुलासे किए।
रियान पराग ने अभिषेक शर्मा के साथ खोली थी अपनी अंतरराष्ट्रीय डेब्यू मैच की जर्सी
बता दें कि जिम्बाब्वे दौरे के लिए बीसीसीआई ने युवा टीम को चुना था। आईपीएल 2024 में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी स्क्वाड में जगह मिली थी। इनमें अभिषेक शर्मा और रियान पराग का नाम भी शामिल है। दोनों का सीरीज में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू भी हुआ।
मैच के बाद रियान पराग ने इस संदर्भ में बात करते हुए कहा, 'अभिषेक शर्मा और मैंने अपनी जर्सी एक साथ खोली थी। मैं उनके कमरे में गया, उन्होंने पहले इसे खोला और फिर मैंने खोला। हमने 2018 वर्ल्ड कप एक साथ खेला और अगले 6 साल हमने एक साथ नहीं खेला, अब हम साथ खेल रहे हैं। उसके साथ ऐसा करना काफी खास था।'
इसके साथ युवा बल्लेबाज ने मैच में अपनी पारी को लेकर प्रतिक्रिया दी और कहा, 'मैंने संजू भैया (सैमसन) से बात की और कहा कि अब हमें आरआर [राजस्थान रॉयल्स] की तरह साझेदारी बनानी होगी। हमारे पास अंत में विकेट होते, तो हम आखिरी में अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं। ये एक मुश्किल विकेट था और ख़ुशी है की हमने अच्छा प्रदर्शन किया।' इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर ने शुभमन गिल की कप्तानी की भी तारीफ की।
सीरीज के आखिरी मैच में रियान ने 22 रन की धीमी पारी खेली। इसके लिए उन्होंने 24 गेंदों का सामना किया था और सिर्फ 1 छक्का उनके बल्ले से निकला था।
संजू सैमसन ने खेली मैच जिताऊ पारी
भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 167/6 का स्कोर खड़ा करने में सफल रही और उसमें संजू सैमसन ने सबसे अहम रोल अदा किया। दाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज ने 45 गेंद में 58 रन बनाए, जिसमें एक चौका और 4 छक्के शामिल रहे। जवाबी पारी में जिम्बाब्वे की टीम 19वें ओवरमें 123 रन पर ढेर हो गई थी।