Riyan Parag ODI Debut: श्रीलंका और भारत (SL vs IND) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच आज खेला जा रहा है। भारतीय टीम इस मैच को सीरीज को बराबरी पर खत्म करने के इरादे से उतरी है, जबकि मेजबान टीम मैच जीतकर सीरीज को 2-0 से अपने नाम करने चाहती है। सीरीज में लगातार तीसरे बार श्रीलंकाई कप्तान चारिथ असलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। मेजबान टीम की टीम में एक बदलाव देखने को मिला है। वहीं, भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में भी दो बदलाव हुए हैं। युवा ऑलराउंडर रियान पराग का वनडे में डेब्यू हुआ है।
रियान पराग का हुआ वनडे डेब्यू
रियान पराग को अर्शदीप सिंह के बाहर होने के बाद प्लेइंग 11 में शामिल होने का मिला है। रियान को विराट कोहली से अपनी डेब्यू कैप मिली है। टीम मैनेजमेंट ने रियान को मैच से ठीक एक दिन पहले ही बता दिया था कि तीसरे मैच में श्रीलंका के खिलाफ उनका वनडे डेब्यू होगा। इस बात का खुलासा रियान पराग ने खुद बीसीसीआई द्वारा शेयर किए वीडियो में किया।
रियान ने कहा, 'असम से आने एक लड़के के लिए यहां तक का तय करना आसान नहीं था। मेरे लिए उन खिलाड़ियों के साथ खेलना आसान नहीं था, जिन्हें खेलते हुए देखकर मैं बड़ा हुआ हूं। मैंने अपने माता-पिता के साथ मिलकर भारत के लिए खेलने का सपना देखा था। टी20 जब ये हुआ था, तो वो हमारे लिए काफी खास पल था। अब जब वनडे में ये हो रहा है, तो ये और भी इमोशनल है। विराट भईया जैसे खिलाड़ियों को मैं हमेशा खेलते हुए देखता था। उनके साथ एक ही होटल शेयर करना और प्रैक्टिस करना काफी स्पेशल है। जब मैंने अपने माता-पिता को बताया कि मुझे वनडे कॉल अप मिला है, तो वो रोने लगे थे। आप भी के साथ यहां होना सपने के सच होने जैसा है।'
आप भी देखें यह वीडियो:
तीसरे वनडे के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
श्रीलंका: चरित असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, कमिंडू मेंडिस, दुनिथ वेल्लालागे, जेनिथ लियानागे, महीश तीक्षणा, असिथा फर्नांडो, जेफ्री वेंडरसे।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रियान पराग, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।