SL vs IND: प्रैक्टिस सेशन में बल्ला थामे दिखे रियान पराग, क्या तीसरे वनडे में मिलने वाला है मौका?

vishal
riyan parag
प्रैक्टिस सेशन के दौरान रियान पराग (X/@Saabir_Saabu01, @riseup_pant17)

Sri Lanka vs India 3rd ODI Riyan Parag: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच 7 अगस्त को कोलंबो में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही है। पहला मैच टाई रहा था जबकि सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया को 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। अभी तक इस सीरीज में टीम इंडिया की तरफ से बेहद खराब बल्लेबाजी देखने को मिली है। सीरीज के पहले दोनों मैचों में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। लेकिन अब तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक तीसरे वनडे मैच में दो बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

प्रैक्टिस सेशन में बल्ला थामे दिखे रियान पराग

तीसरे वनडे मैच से पहले टीम इंडिया जमकर प्रैक्टिस कर रही है। अब प्रैक्टिस सेशन की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी तो नहीं दिखे लेकिन ऋषभ पंत और रियान पराग को जरुर बल्ला हाथ में थामे देखा गया। जिसके बाद फैंस को लग रहा है कि तीसरे वनडे मैच में रियान पराग और ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है।

इन खिलाड़ियों ने किया अभी तक निराश

सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन दोनों ही मैचों में विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों ने टीम और फैंस को काफी निराश किया है। इन खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा केएल राहुल ने निराश किया है। पहले मैच में राहुल ने काफी धीमी पारी खेली थी और जब टीम को उनकी जरूरत थी तो वे आउट हो गए थे। इसके बाद दूसरे वनडे में तो राहुल खाता भी नहीं खोल पाए थे।

सीरीज में श्रीलंका 1-0 से आगे

इस सीरीज में अभी तक श्रीलंका की तरफ से कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली है। जिसके चलते तीन मैचों की सीरीज में श्रीलंका 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है। अब श्रीलंका तीसरे मैच को जीतकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा करना चाहेगी। वहीं टीम इंडिया आखिरी मुकाबला जीतकर सीरीज बचाने उतरेगी।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
App download animated image Get the free App now