बाप का नाम चलता है... रियान पराग को वनडे टीम में शामिल करने पर उठे बड़े सवाल; BCCI को घेरा

Neeraj
Photo Credit: Sony Live App Snapshots, Doordarshan Official X
Photo Credit: Sony Live App Snapshots, Doordarshan Official X

Riyan Parag selected in ODI team fans reaction: श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया (SL vs IND) के टी20 और वनडे स्क्वाड की घोषणा हो चुकी है। गौतम गंभीर के हेड कोच बनते ही टीम में कई बदलाव देखने को मिले हैं। जिम्बाब्वे दौरे पर टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले रियान पराग को अब वनडे टीम का भी हिस्सा बना लिया गया है, जिससे ज्यादातर फैंस खुश नजर नहीं आ रहे।

बता दें कि रियान को आईपीएल 2024 में किए प्रदर्शन की वजह से जिम्बाब्वे दौरे के लिए राष्ट्रीय टीम में चुना गया था। हालांकि, सीरीज में उनका प्रदर्शन एक दम फीका रहा था जिसके चलते फैंस ने उन्हें ट्रोल भी किया था।

इसके बावजूद वह श्रीलंका दौरे के लिए टी20 के साथ-साथ वनडे टीम में भी जगह बनाने में सफल हुए हैं। फैंस इस बात को लेकर परेशान हैं कि ऋतुराज गायकवाड़ और संजू सैमसन जैसे उम्दा खिलाड़ियों के स्थान पर रियान कैसे स्क्वाड में चुने गए हैं। इसे लेकर वे सोशल मीडिया पर बीसीसीआई की क्लास लगा रहे हैं।

रियान पराग को वनडे टीम में शामिल करने को लेकर आईं प्रतिक्रियाओं पर एक नजर

(जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 में असफल होने के बावजूद, रियान पराग को न केवल टी20 बल्कि वनडे में भी चुना गया है। बाप का नाम चलता है भाई।)

(कोई बताएगा कि रियान पराग ने ऐसी कौन सी पारी खेली, जो टी20 इंटरनेशनल और वनडे दोनों टीम में है और रुतुराज गायकवाड़ टीम में नहीं हैं।)

(रियान पराग को टी20 और वनडे दोनों में चुना गया, जबकि योग्य खिलाड़ी रुतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा को फिर से बाहर कर दिया गया। बीसीसीआई की राजनीति आज जीत गई।)

(रुतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा का चयन नहीं हुआ है, लेकिन रियान पराग को दोनों प्रारूपों में चुना गया है।)

(तो रुतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा ने सीरीज में शानदार खेला, फिर भी उन्हें बिना किसी कारण के टीम से बाहर कर दिया गया। इस गड़बड़ी की जिम्मेदारी कौन लेगा? और रियान पराग टीम में क्या कर रहे हैं?)

(भारतीय टीम में रियान पराग के लिए कोई जगह नहीं है। अगर है तो आईपीएल के सिर्फ एक सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ी भी भारत के लिए आंख मूंदकर खेलने के हकदार हैं।)

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now