एक साल के अंदर इंडिया के लिए खेलेगा ये तूफानी बल्लेबाज, IPL 2024 में रनों का अंबार लगाने के बाद इरफान पठान ने की भविष्यवाणी

England v New Zealand - ICC Men
England v New Zealand - ICC Men's Cricket World Cup India 2023

Riyan Parag : आईपीएल 2024 में दमदार प्रदर्शन कर रहे राजस्थान रॉयल्स के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी रियान पराग को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान ने कहा है कि रियान पराग जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि वो अगले एक साल के अंदर टीम इंडिया के लिए जरुर खेलेंगे। इरफान पठान के मुताबिक अगर रियान पराग को भारतीय टीम में जगह नहीं मिलती है तो फिर ये काफी निराशाजनक चीज होगी।

रियान पराग की अगर बात करें तो इस सीजन अभी तक उनका प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा है। वो कई धुआंधार पारियां खेल चुके हैं और राजस्थान रॉयल्स को मैच जिताया है। उन्होंने अभी तक 6 मैचों में 284 रन बनाए हैं और इस दौरान तीन अर्धशतक लगा चुके हैं। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 84 रन रहा है। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वो दूसरे पायदान पर हैं।

रियान पराग ने डोमेस्टिक क्रिकेट में भी रन बनाया है - इरफान पठान

स्टार स्पोर्ट्स के प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिंदुस्तान टाइम्स के सवाल के जवाब में इरफान पठान ने रियान पराग को लेकर कहा,

मुझे लगता है कि एक साल से पहले ही उनका चयन भारतीय टीम में हो जाएगा। मैंने कह दिया और ये होकर रहेगा। ऐसा नहीं है कि वो सिर्फ आईपीएल में ही रन बना रहे हैं, उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में भी काफी रन बनाए हैं और हमें अपने डोमेस्टिक क्रिकेट को महत्व देना ही होगा। अगर उनके जैसा खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट में रन बनाता है और उसे सेलेक्ट नहीं किया जाता है तो फिर ये काफी निराशाजनक चीज होगी। आप चाहते हैं कि इस तरह के खिलाड़ी निकलकर सामने आएं।

आपको बता दें कि इससे पहले एक और पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी रियान पराग को टी20 वर्ल्ड कप टीम में सेलेक्ट किए जाने की बात कही थी। उन्होंने कहा था,

ये देखकर काफी अच्छा लग रहा है कि एक युवा खिलाड़ी इस तरह का खेल दिखा रहा है। उन्होंने असम के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में परफॉर्म किया था और उसी फॉर्म को वो यहां पर भी जारी रख रहे हैं। मेरे हिसाब से वो अभी काफी अच्छे माइंडसेट में हैं। ऐसे में अगर उनका चयन टी20 वर्ल्ड कप टीम में होता है तो फिर मुझे कोई हैरानी नहीं होगी। उन्होंने काफी निरंतरता दिखाई है

Quick Links