इंडिया लेजेंड्स की जीत और युवराज सिंह-यूसुफ पठान की छक्कों की बारिश को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

युवराज सिंह और यूसुफ पठान ने फाइनल में भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई
युवराज सिंह और यूसुफ पठान ने फाइनल में भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) के फाइनल में इंडिया लेजेंड्स (India Legends) का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला और उन्होंने श्रीलंका लेजेंड्स (Sri Lanka Legends) को 14 रनों से शिकस्त देते हुए खिताबी जीत दर्ज की। इंडिया लेजेंड्स की जीत में युवराज सिंह, यूसुफ पठान का सबसे अहम योगदान रहा। इन दोनों मुश्किल स्थिति में शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। इंडिया लेजेंड्स ने 20 ओवरों में 181-4 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में श्रीलंका लेजेंड्स ने 167-7 का स्कोर खड़ा किया।

यह भी पढ़ें: युवराज सिंह और यूसुफ पठान की धुआंधार पारियां, भारतीय टीम की श्रीलंका के खिलाफ खिताबी जीत

युवी ने 41 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 60 रन बनाए, तो यूसुफ पठान ने 36 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 62* रन बनाए। यूसुफ पठान और इरफान पठान ने गेंद के साथ भी जबरदस्त प्रदर्शन किया और अहम मौकों पर 2-2 विकेट लिए। यूसुफ पठान को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

इंडिया लेजेंड्स की खिताबी जीत के साथ युवराज सिंह और यूसुफ पठान की बेहतरीन पारियों को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं।

Quick Links

Edited by Narender
Be the first one to comment