इंडियन लीजेंड्स टीम ने रोड सेफ्टी सीरीज की बेहतरीन शुरुआत की और पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज लीजेंड्स को 7 विकेट से हराया। इंडियन टीम की जीत में वीरेंदर सहवाग ने बेहतरीन नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली, इसके अलावा सचिन तेंदुलकर ने भी अपनी क्लास दिखाई और 29 गेंदों में 36 रन बनाए। युवराज सिंह ने भी निराश नहीं किया और वो 10 रन बनाकर नाबाद रहे। इस बीच उन्होंने बेहतरीन छक्का भी लगाया। सहवाग को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
सहवाग की जबरदस्त अर्धशतकीय पारी और दिग्गजों की वापसी के बाद ट्विटर पर काफी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।
आइए जानते हैं किसने क्या कहा:
(वीरू और मास्टर बेस्ट के खिलाफ खेल रहे हैं, जोकि 137 प्रति घंटे की स्पीड से गेंदबाजी कर रहे हैं। जेमिसन इससे धीमे थे)
(क्रिकेट का अब बड़ा फैन नहीं हूं, लेकिन रोड सेफ्टी सीरीज देखकर मेरे अंदर का बच्चा वापस आ गया। बहुत सारी यादें, जिसे हम बचपन से देखते हुए आ रहे हैं। उन्हें एक बार फिर एक्शन में देखकर अच्छा लगा)
(इंडियन लीजेंड्स ने 7 विकेट से जीता मैच। वीरेंदर सहवाग की जबरदस्त पारी और सचिन तेंदुलकर भी लाजवाब थे)
(वीरेंदर सहवाग ने सालों बाद वापसी की और आते ही पहली गेंद पर उन्होंने चौका लगाया)
(जिस तरह वीरू ने बल्लेबाजी की, मैं अभी भी उन्हें मेन टीम में रखूंगा)
(सचिन तेंदुलकर ने बाउंड्री की हैट्रिक लगाई, वीरू ने 74 रनों की पारी खेली, युवी ने 89 मीटर का छ्क्का लगाया, ओझा, जहीर और मुनाफ ने दो-दो विकेट लिए। हमारे लैजेंड्स ने वापसी की और उन्हें जीत के लिए बधाई)
(फॉर्म इस टेम्परेरी, लेकिन युवी परमामेंट हैं। डाइरेक्ट हिट और वो छ्क्का, लैजेंड)
(सहवाग और सचिन के क्रीज पर आने के बाद 90 के दशक के बच्चे)
(जब सचिन ने युवी से पहले गोनी को भेजा, तो सहवाग का रिएक्शन)