इंडियन लीजेंड्स टीम ने रोड सेफ्टी सीरीज की बेहतरीन शुरुआत की और पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज लीजेंड्स को 7 विकेट से हराया। इंडियन टीम की जीत में वीरेंदर सहवाग ने बेहतरीन नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली, इसके अलावा सचिन तेंदुलकर ने भी अपनी क्लास दिखाई और 29 गेंदों में 36 रन बनाए। युवराज सिंह ने भी निराश नहीं किया और वो 10 रन बनाकर नाबाद रहे। इस बीच उन्होंने बेहतरीन छक्का भी लगाया। सहवाग को मैन ऑफ द मैच चुना गया।सहवाग की जबरदस्त अर्धशतकीय पारी और दिग्गजों की वापसी के बाद ट्विटर पर काफी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।आइए जानते हैं किसने क्या कहा:Viru and Master playing against Best bowling at 137 Kmph. Jameison was slower than this 😛— Vikram Sathaye (@vikramsathaye) March 7, 2020(वीरू और मास्टर बेस्ट के खिलाफ खेल रहे हैं, जोकि 137 प्रति घंटे की स्पीड से गेंदबाजी कर रहे हैं। जेमिसन इससे धीमे थे)Not a big fan of cricket anymore but watching #RoadSafetyWorldSeries brings back the kid in me. Lots of memories, we all grew up/Got old watching them. Good to see them back again in action. #SachinTendulkar #VirendraSehwag pic.twitter.com/jTi7xcSr9Y— Karthik (@imKarthikDeva) March 7, 2020(क्रिकेट का अब बड़ा फैन नहीं हूं, लेकिन रोड सेफ्टी सीरीज देखकर मेरे अंदर का बच्चा वापस आ गया। बहुत सारी यादें, जिसे हम बचपन से देखते हुए आ रहे हैं। उन्हें एक बार फिर एक्शन में देखकर अच्छा लगा)India Legends won by 7 wickets.Excellent batting from Virendra Sehwag 🔥🔥🔥Sachin Tendulkar was exceptional ❤️❤️#RSWorldSeries #INDLvsWIL #UnacademyRSWorldSeries #YehJungHaiLegendary 💁‍♂️ https://t.co/nFAiFg1H8m pic.twitter.com/ZQYXYBQTX9— Pratik Singh🇮🇳 (@PratikSingh_) March 7, 2020(इंडियन लीजेंड्स ने 7 विकेट से जीता मैच। वीरेंदर सहवाग की जबरदस्त पारी और सचिन तेंदुलकर भी लाजवाब थे)Virendra Sehwag comes down to the crease after years and guess what, the first ball has been smashed for a four.Talk about, NOSTALGIA ❤️🔥#RSWS— Prajakta (@18prajakta) March 7, 2020(वीरेंदर सहवाग ने सालों बाद वापसी की और आते ही पहली गेंद पर उन्होंने चौका लगाया)The way Viru is playing, I would still have him in the main team #VirendraSehwag #RoadSafetyWorldSeries— A Common Man (@ACommon97088477) March 7, 2020(जिस तरह वीरू ने बल्लेबाजी की, मैं अभी भी उन्हें मेन टीम में रखूंगा)Nostalgic 💓Hattrick of 4's from SachinPower Packed 74* from Sehwag89 meter six from Yuvi 😍2 Wickets for Zaheer, Ojha, MunafOur Legends are back on field 😇Congratulations for the Win 💯#RoadSafetyWorldSeries #roadsafetyworldseries2020 #GodIsBack pic.twitter.com/oLEojty4dH— Sa-hill❣️😘❤️ (@InsaneSahil123) March 7, 2020(सचिन तेंदुलकर ने बाउंड्री की हैट्रिक लगाई, वीरू ने 74 रनों की पारी खेली, युवी ने 89 मीटर का छ्क्का लगाया, ओझा, जहीर और मुनाफ ने दो-दो विकेट लिए। हमारे लैजेंड्स ने वापसी की और उन्हें जीत के लिए बधाई)Form is temporary. Yuvi is permanent. This direct hit and that SIX. Legend for a reason #RoadSafetyWorldSeries #roadsafetyworldseries2020 @YUVSTRONG12 @Yuvism12 pic.twitter.com/BezEJyfOCZ— Mohit Rai (@Mohit_MARS) March 7, 2020(फॉर्म इस टेम्परेरी, लेकिन युवी परमामेंट हैं। डाइरेक्ट हिट और वो छ्क्का, लैजेंड)90' kids when sachin-sehwag on crease 😍#RoadSafetyWorldSeries pic.twitter.com/A7DNGQYutK— Dhavan Kadia (@dhaone110) March 7, 2020(सहवाग और सचिन के क्रीज पर आने के बाद 90 के दशक के बच्चे)#RoadSafetyWorldSeriesWhen sachin send gony instead of yuvi Sehwag be like : pic.twitter.com/DaPAF2ZNP8— . (@_cranky_kid) March 7, 2020(जब सचिन ने युवी से पहले गोनी को भेजा, तो सहवाग का रिएक्शन)