Uncapped Indians who can shine in IPL debut: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) एक ऐसा टूर्नामेंट है जहां नए टैलेंट को अपना हुनर दिखाने का मंच मिलता है। कई खिलाड़ियों के लिए आईपीएल उनके करियर का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित होता है। इस लीग में खिलाड़ी रातों-रात स्टार बन जाते हैं और उन्हें पूरी दुनिया देख लेती है। आईपीएल के अपने डेब्यू सीजन में अधिकतर खिलाड़ियों को खेलने का बहुत कम ही मौका मिल पाता है। हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं जिन्हें डेब्यू सीजन में ही अधिक मौके मिलते हैं क्योंकि टीमों को उनके टैलेंट पर काफी भरोसा रहता है। ऐसे ही कुछ भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी इस बार आईपीएल में होंगे। एक नजर डालते हैं उन तीन अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर जिनका यह आईपीएल में डेब्यू सीजन होगा लेकिन वह अपने प्रदर्शन से धमाल मचा सकते हैं।
#3 विप्रज निगम
उत्तर प्रदेश के लेग स्पिनर विप्रज निगम ने काफी कम समय में काफी अधिक चर्चा हासिल की है। उन्हें राशिद खान से प्रेरित माना जाता है। उन्होंने लखनऊ फाल्कन्स के लिए UPT20 लीग में 11 पारियों में 11.15 की स्ट्राइक रेट और 7.45 की इकॉनमी से 20 विकेट लिए थे। इस लीग में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उन्हें यूपी के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने का मौका मिला जहां निचलेक्रम पर उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से भी काफी प्रभावित किया था। दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है। इस टीम के लिए वह आगामी सीजन में प्रभावी प्लेयर साबित हो सकते हैं।
#2 सूर्यांश शेडगे
मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सूर्यांश शेडगे ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना टैलेंट लगातार दिखाया था। उन्होंने विदर्भ के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में नाबाद 12 गेंदों में 36 और मध्य प्रदेश के खिलाफ फाइनल में नाबाद 15 गेंदों में 36 रन बनाए थे। मीडियम पेस गेंदबाजी करने वाले सूर्यांश निचलेक्रम पर बड़े हिट लगाने के लिए जाने जाते हैं। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर को इस खिलाड़ी पर काफी भरोसा भी है। सूर्यांश को अगर मौका मिला तो वह अपने दम पर पंजाब को कुछ मैच जिता सकते हैं।
#1 रॉबिन मिंज
झारखंड के क्रिस गेल के नाम से मशहूर विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन मिंज को पिछले सीजन ही आईपीएल का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला था, लेकिन बाइक से एक्सीडेंट होने की वजह से उन्हें सीजन मिस करना पड़ा था। इस बार मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। रॉबिन का इस साल आईपीएल डेब्यू करना तय माना जा रहा है।
मुंबई की टीम उनके ऊपर काफी भरोसा दिखा रही है और उन्हें फिनिशर की भूमिका दे सकती है। रॉबिन बड़े हिट्स के लिए जाने जाते हैं और उनकी इसी हार्ड हिटिंग को देखते हुए ही मुंबई ने उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। ये सीजन रॉबिन के लिए उनका करियर बदलने वाला सीजन हो सकता है।