England v India - Fifth LV= Insurance Test Match: Day Twoटेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने का शर्मनाक रिकॉर्ड इंग्लैंड के दिग्गज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) के नाम दर्ज हो गया है। ब्रॉड ने भारत के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट मैच के दौरान एक ओवर में 35 रन दे दिए। इसके साथ ही वो एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए।चौंकाने वाली बात ये है कि उनके खिलाफ ये रन भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बनाए। बुमराह ने ब्रॉड के इस ओवर में चार चौके और दो छक्के जड़े। एक वाइड का चौका भी इस ओवर में आया। कुल मिलाकर बुमराह ने बल्ले से 29 रन बनाए और 6 रन एक्स्ट्रा के तौर पर मिले।स्टुअर्ट ब्रॉड से पहले टेस्ट मैच के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज रॉबिन पीटरसन के नाम दर्ज था। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने 2003-04 की सीरीज में उनके एक ओवर में 28 रन बनाए थे। इस दौरान लारा ने 2 छक्के और 4 चौके रॉबिन पीटरसन के उस ओवर में लगाए थे लेकिन स्टुअर्ट ब्रॉड अब उनसे आगे निकल गए हैं।रॉबिन पीटरसन ने अपना रिकॉर्ड टूटने पर किया ट्वीटअपना ये अनचाहा रिकॉर्ड टूटने के बाद रॉबिन पीटरसन ने ट्वीट कर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा,मैं काफी दुखी हूं कि मेरा रिकॉर्ड आज टूट गया लेकिन रिकॉर्ड टूटने के लिए ही तो बनते हैं।Robin John Peterson@robbie13flairSad to lose my record today oh well, records are made to be broken I guess. Onto the next one 🏏 #ENGvIND15663764Sad to lose my record today 😜 oh well, records are made to be broken I guess. Onto the next one 🏏 #ENGvINDआपको बता दें कि टेस्ट मैच के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में इंग्लैंड के दो और खिलाड़ी भी शामिल हैं। दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और पूर्व कप्तान जो रूट का नाम भी इस अनचाही लिस्ट में है। एंडरसन के खिलाफ जॉर्ज बेली ने और रूट के खिलाफ केशव महाराज ने एक ही ओवर में काफी रन बनाए थे।