क्या विराट कोहली ने जानबूझकर अंबाती रायुडू को 2019 वर्ल्ड कप से किया था ड्रॉप? पूर्व क्रिकेटर के बयान ने मचाई हलचल

विराट कोहली और अंबाती रायुडू (Photo Credit: Getty Images)
विराट कोहली और अंबाती रायुडू (Photo Credit: Getty Images)

Robin Uthappa on Virat Kohli's role on Ambati Rayudu snub from 2019 WC: इंग्लैंड में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था और फिर न्यूजीलैंड से हारकर टीम बाहर हो गई थी। उस वर्ल्ड कप में भारत के प्रदर्शन के साथ-साथ स्क्वाड भी खूब चर्चा में रहा था और इसकी बड़ी वजह अंबाती रायुडू थे। रायुडू को स्क्वाड में चुने जाने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन फिर उनकी जगह ऑलराउंडर विजय शंकर को चुन लिया गया था। इस धाकड़ बल्लेबाज ने खुद को ड्रॉप किए जाने पर नाराजगी भी जताई थी। वहीं अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने रायुडू को ना चुने जाने के फैसले के पीछे तत्कालीन कप्तान विराट कोहली को जिम्मेदार ठहराया है।

2019 वर्ल्ड कप से पहले अंबाती रायुडू को लगातार खिलाया जा रहा था और उनका प्रदर्शन भी अच्छा था। टूर्नामेंट से पहले तक रायुडू ने अपने 55 वनडे मैचों के करियर में 47.05 की औसत से 1694 रन बनाए थे। हालांकि, इसके बावजूद उन्हें ड्रॉप कर दिया गया और फिर दोबारा भारत के लिए किसी भी फॉर्मेट में खेलने का मौका नहीं दिया गया।

रॉबिन उथप्पा ने अंबाती रायुडू को ड्रॉप किए जाने को लेकर विराट कोहली को ठहराया जिम्मेदार

Lallantop के साथ खास बातचीत में, रॉबिन उथप्पा से अंबाती रायुडू के 2019 वर्ल्ड कप से ड्रॉप किए जाने के बारे में भी चर्चा की गई। इस पूर्व खिलाड़ी ने विराट कोहली को जिम्मेदार बताया और कहा:

"अगर विराट कोहली किसी को पसंद नहीं करते थे, उन्हें नहीं लगता था कि कोई अच्छा है, तो उन्हें बाहर कर दिया जाता था। (अंबाती) रायुडू इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं। आपको बुरा लग रहा है। हर किसी की अपनी पसंद होती है, मैं इससे सहमत हूं लेकिन आप किसी खिलाड़ी को शिखर पर ले जाने के बाद उसके लिए दरवाजा बंद नहीं कर सकते। उसके पास वर्ल्ड कप के कपड़े, विश्व कप किट बैग, सब कुछ उसके घर पर था। एक खिलाड़ी सोच रहा होगा कि वह वर्ल्ड कप में जा रहा है। लेकिन तुमने उसके लिए दरवाजा बंद कर दिया। मेरे हिसाब से यह उचित नहीं था।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications