3 बड़े खिलाड़ी जो IPL में RR और KKR दोनों की तरफ से दिखा चुके हैं जलवा 

टिम साउदी और  रॉबिन उथप्पा (Photo Credit_iplt20.com)
टिम साउदी और रॉबिन उथप्पा (Photo Credit_iplt20.com)

3 Big players played both RR-KKR IPL: आईपीएल के 18वें सीजन का सिलसिला जारी है। जिसमें मैचों का सफर अपने पूरे रोमांच के साथ आगे बढ़ रहा है। इसी रोमांच के बीच अब बुधवार को अब राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच टक्कर होगी। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें तैयार हैं। गुवाहाटी में होने वाले इस मैच में एक जबरदस्त मैच देखने को मिल सकता है।

Ad

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स में पहले कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जो दोनों ही टीमों के लिए खेल चुके हैं। इनमें से कुछ बड़े खिलाड़ी भी शामिल हैं। दोनों ही टीमों की तरफ से आईपीएल के इतिहास में खेलने वाले बड़े खिलाड़ियों के बारे में भी जानना जरूरी बन जाता है। चलिए आपको बताते हैं वो 3 बड़े खिलाड़ी जो आईपीएल के इतिहास में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स दोनों के लिए खेल चुके हैं।

3. टिम साउदी

न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी अब आईपीएल में नजर नहीं आ रहे हैं तो साथ ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से भी अलविदा कह दिया है। साउदी आईपीएल के अपने करियर में 5 टीमों से खेले। इस दौरान ये कीवी खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ भी खेलता रहा। साउदी ने 2014 और 2015 में राजस्थान रॉयल्स की जर्सी पहनी थी। इसके बाद उन्हें 2021 से 2023 तक कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने का मौका मिला।

Ad

2. जेसन होल्डर

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी रहे जेसन होल्डर को आईपीएल में कुल 5 टीमों से खेलने का मौका मिला। इस कैरेबियाई खिलाड़ी ने इन टीमों से खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स से भी खेलने में सफलता हासिल की। जेसन होल्डर ने 2016 में केकेआर के लिए अपना योगदान दिया। इसके बाद इस खिलाड़ी ने 2023 के सीजन में राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व किया।

1. रॉबिन उथप्पा

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा का आईपीएल में बहुत बड़ा नाम रहा है। इस खिलाड़ी ने आईपीएल के इतिहास में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। वो कुल 6 अलग-अलग टीमों से खेले। इस दौरान रॉबिन उथप्पा कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स दोनों के लिए खेले। उथप्पा ने 2014 से 2019 तक लगातार कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलने में सफलता हासिल की। तो वहीं वो 2020 के सीजन में राजस्थान रॉयल्स का भी हिस्सा रहे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications