Robin Uthappa reveals his battle with depression: इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज और सरे के दिग्गज क्रिकेटर ग्राहम थोर्पे की मौत पर हाल ही में बड़ा खुलासा हुआ था। मौत के 7 दिन बाद उनकी पत्नी ने बताया था कि थोर्पे ने खुद ही अपनी जान ले ली थी, यानी उन्होंने आत्महत्या की थी। वहीं, भारत के पूर्व तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन ने इस साल की शुरुआत में अपने अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से कूदकर जान दे दी थी। ये दोनों दिग्गज डिप्रेशन का शिकार थे।
ऐसे मामलों को बढ़ता देख, टीम इंडिया के 2007 टी20 वर्ल्ड कप विजेता स्क्वाड के खिलाड़ी ने एक बड़ा खुलासा किया। इस खिलाड़ी के मुताबिक, वह भी डिप्रेशन का शिकार था और खुदकुशी के बारे में सोचता था।
टीम इंडिया के इस खिलाड़ी का बड़ा खुलासा
पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने अपने जीवन के उस बुरे समय के बारे में खुलासा किया है, जब वह डिप्रेशन में जा चुके थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके इस मुद्दे पर खुलकर बात की। उथप्पा ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मैंने क्रिकेट के मैदान पर कई लड़ाई लड़ी हैं। लेकिन उनमें से कोई भी उतनी कठिन नहीं थी जितनी कि मैंने डिप्रेशन से लड़ाई लड़ी थी। मैं मानसिक स्वास्थ्य के बारे में चुप्पी तोड़ रहा हूं क्योंकि मुझे पता है कि मैं अकेला नहीं हूं। भलाई को अहमियत दें और अंधरे में उम्मीदें खोजें। जब मैं डिप्रेशन से गुजर रहा था तो मुझे अक्सर यह महसूस होता था कि मैं उन लोगों के लिए बोझ हूं, जो मेरे आस-पास हैं। मैं जिस स्थिति में रहना चाहता था, उससे बहुत दूर था और मेरे पास कोई जवाब नहीं था।'
रॉबिन उथप्पा ने वीडियों में क्या कहा?
रॉबिन उथप्पा ने वीडियो में कहा कि मैं हफ्तों, महीनों, सालों तक अपने बिस्तर से नहीं उठना चाहता था। मुझे याद है कि 2011 में मैं पूरे साल इस बात से इतना शर्मिंदा था कि मैं एक इंसान के रूप में कैसा हो गया हूं। मैंने उस पूरे साल आईना नहीं देखा था। मैं आपको बस इतना बताना चाहता हूं कि चाहे जो भी हो, इससे निकलने का रास्ता है। इस तरह के मामले में आपको यह स्वीकार करना होगा कि कुछ गड़बड़ है। इनकार में रहने से मदद नहीं मिलेगी। अगर आप अपनी स्थिति के बारे में स्वीकार नहीं करेंगे तो उससे बाहर निकलना बहुत मुश्किल होगा। इससे निकलने का शायद एक बढ़िया तरीका यह होगा कि अपने बारे में कुछ लिखना शुरू करें।
उथप्पा ने आगे कहा कि मैंने हाल ही में ग्राहम थोर्पे के बारे में सुना है और हमने कई क्रिकेटरों के बारे में सुना है, जिन्होंने डिप्रेशन के कारण अपना जीवन समाप्त कर लिया है। पहले भी, हमने ऐसे एथलीट्स और क्रिकेटर्स के बारे में सुना है, जो इससे भिड़ रहे थे। तुम्हें ऐसा लगता है कि जैसे तुम बेकार हो। ऐसा लगता है कि आप उन लोगों के लिए बोझ हैं, जिनसे आप प्यार करते हैं। आप बिल्कुल निराश महसूस करते हैं। हर कदम भारी से भारी लगता है।
उथप्पा का कैसा रहा करियर
उथप्पा ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 46 वनडे और 13 टी20 खेले। वनडे में उनके नाम 25.94 की औसत से 934 रन हैं, जिसमें छह अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, टी20 अंतरराष्ट्रीय में उथप्पा के नाम 24.90 की औसत से 249 रन दर्ज हैं।