5 वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी जो भारतीय टीम के हेड कोच बने, कपिल देव भी हैं लिस्ट में शामिल 

Neeraj
गौतम गंभीर का बतौर कोच कार्यकाल श्रीलंका दौरे से शुरू होगा
गौतम गंभीर का बतौर कोच कार्यकाल श्रीलंका दौरे से शुरू होगा

World Champions who becomes Team India head coach: पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा आधिकारिक तौर पर टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया। गंभीर से पहले राहुल द्रविड़ ने ढाई सालों तक इस भूमिका को निभाया था।

गंभीर 27 जुलाई से शुरू होने वाले भारत के श्रीलंका दौरे से अपना कार्यकाल शुरू करेंगे। पूर्व सलामी बल्लेबाज भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में कार्यभार संभालने वाले पांचवें वनडे वर्ल्ड कप विजेता हैं। वह भारत को आईसीसी खिताब जीतने में मदद करना चाहेंगे। गंभीर के 3.5 साल के कार्यकाल के दौरान टीम इंडिया पांच आईसीसी टूर्नामेंट खेलेगी। इस आर्टिकल में उन 5 वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे, जो टीम इंडिया के हेड कोच बने।

5. संदीप पाटिल

1983 में जब भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड में वेस्टइंडीज को फाइनल में हराकर वर्ल्ड कप जीता था, तो संदीप पाटिल भी मेन इन ब्लू के स्क्वाड का हिस्सा रहे थे। पाटिल 1996 (मई-जुलाई) में टीम इंडिया के हेड कोच नियुक्त किए गए थे। उनके कार्यकाल भारत के वनडे और टेस्ट सीरीज में हारने के बाद ही खत्म हो गया था।

4. मदन लाल

पूर्व वर्ल्ड चैंपियन और तेज गेंदबाज मदन लाल को संदीप पाटिल के बाद टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया था। उन्होंने एक साल तक ये भूमिका निभाई। उनके कार्यकाल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को अपनी घेरलू सरजमीं पर सभी प्रारूपों में हराया था। हालांकि, सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में टीम को वेस्टइंडीज के हाथों बारबाडोस टेस्ट में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था।

3. कपिल देव

Portraits - 2018 Laureus World Sports Awards - Monaco
Portraits - 2018 Laureus World Sports Awards - Monaco

1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के कप्तान और महान ऑलराउंडर कपिल देव 1999 में भारत के मुख्य कोच बने थे। उनके कार्यकाल के दौरान, भारत को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में अपमानजनक हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, उनके कार्यकाल को इसके अंत के लिए अधिक याद किया जाएगा, क्योंकि मैच फिक्सिंग के आरोपों ने क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया था। उन पर मैच हराने का भी आरोप लगा और दबाव के कारण उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

2. रवि शास्त्री

India v New Zealand - ICC World Test Championship Final: Day 3
India v New Zealand - ICC World Test Championship Final: Day 3

रवि शास्त्री कपिल देव की 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के प्रमुख सदस्य थे और उन्होंने 2014 से 2016 तक टीम इंडिया के निदेशक और 2017 से 2021 तक मुख्य कोच के रूप में कार्य किया। मुख्य कोच के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान, भारत 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल, 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा और ऑस्ट्रेलिया में दो बैक-टू-बैक टेस्ट सीरीज़ भी जीती।

1. गौतम गंभीर

गौतम गंभीर 2011 में वर्ल्ड कप और 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के स्क्वाड का हिस्सा थे। दोनों ICC फाइनल में, वह एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज। उन्होंने छह वनडे मैचों में भारत के कप्तान के रूप में भी काम किया और उन सभी में जीत हासिल की। उन्हें 9 जुलाई, 2024 को भारत का मुख्य कोच नियुक्त किया गया और वे दिसंबर 2027 तक इस पद पर बने रहेंगे।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications