"विराट कोहली के लिए मायने नहीं रखता कि वह कप्‍तान या फिर खिलाड़ी के तौर पर टी20 वर्ल्‍ड कप जीते"

रॉबिन उथप्‍पा ने भारतीय कप्‍तान विराट कोहली के बारे में दिया बड़ा बयान
रॉबिन उथप्‍पा ने भारतीय कप्‍तान विराट कोहली के बारे में दिया बड़ा बयान

रॉबिन उथप्‍पा (Robin Uthappa) को नहीं लगता कि भारतीय टीम (India Cricket team) आईसीसी टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) जीतने पर ध्‍यान सिर्फ इसलिए लगा रही है क्‍योंकि यह विराट कोहली (Virat Kohli) का राष्‍ट्रीय कप्‍तान के रूप में इस प्रारूप में आखिरी टूर्नामेंट है।

विराट कोहली टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 के बाद टी20 प्रारूप की राष्‍ट्रीय कप्‍तानी छोड़ेंगे, लेकिन बतौर बल्‍लेबाज खेलना जारी रखेंगे। कोहली के फैसले के बाद यह मांग जोर से उठी कि खिलाड़‍ियों को टी20 वर्ल्‍ड कप का खिताब कोहली के लिए जीतना चाहिए।

हालांकि, रॉबिन उथप्‍पा को ऐसा नहीं लगता कि यह बात है और उनका मानना है कि कोहली के लिए भी मायने नहीं रखता कि वह बतौर कप्‍तान ट्रॉफी उठा रहे हैं या फिर खिलाड़ी बनकर।

ध्‍यान दिला दें कि विराट कोहली ने पूर्णकालिक कप्‍तान के रूप में पांच साल में कोई आईसीसी खिताब नहीं जीता है। भारत ने आखिरी बार आईसीसी का खिताब 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीता था, जो एमएस धोनी की कप्‍तानी में खेला गया था। एमएस धोनी टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 में भारतीय टीम के मेंटर की भूमिका निभा रहे हैं।

उथप्‍पा ने कहा, 'ज्‍यादा मूल्‍य इस बात का है कि खिलाड़ी के रूप में कोहली को लंबा सफर तय करना है। विराट को जितना जानता हूं, मुझे नहीं लगता कि उनके लिए यह मायने रखता है कि खिताब कप्‍तान के रूप में जीते या फिर खिलाड़ी बनकर। वो बस वर्ल्‍ड कप जीतना चाहते हैं और मेरे ख्‍याल से यह ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण है।'

उथप्‍पा ने स्‍पोर्ट्स तक के शो सलाम क्रिकेट में आगे कहा, 'विराट कोहली शानदार कप्‍तान रहे हैं और समय बीतते हुए उन्‍होंने काफी प्रगति की है। वह अपनी कप्‍तानी में काफी परिपक्‍व हुए हैं और विशेषकर टेस्‍ट क्रिकेट में पिछले कुछ सालों में शानदार रहे हैं।'

विराट कोहली का फॉर्म चिंता का विषय नहीं: उथप्‍पा

रॉबिन उथप्‍पा ने कहा कि विराट कोहली का फॉर्म चिंता का विषय नहीं है क्‍योंकि वह अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट के लिए अब भी बहुत अच्‍छे हैं।

उथप्‍पा ने कहा, 'मैदान में जाकर देश के लिए बेहतर करने का इरादा हमेशा हर खिलाड़ी का होता है। जहां तक कोहली की बल्‍लेबाजी की चिंता है, मेरे ख्‍याल से उन्‍हें यह बात पता है कि वह निरंतर रन नहीं बना रहे हैं जबकि वह खुद के लिए मापदंड स्‍थापित कर चुके हैं। उन्‍होंने अपने लिए ही बेंचमार्क इतना बड़ा सेट किया है कि वह उस उम्‍मीद पर खरे नहीं उतर रहे हैं।'

उथप्‍पा ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि कोहली में कोई कमी है। वह अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट के लिए अब भी बेहतर हैं। ऐसा लगता है कि उन्‍हें बेसिक्‍स पर जाने की जरूरत है और मुझे नहीं लगता कि वह रन बनाने के बारे में चिंतित हैं। वह चिंतित इस बात से है कि टीम को क्‍या दे सकते हैं।'

रॉबिन उथप्‍पा ने आगे कहा, 'मेरी सोच है कि अगर वो एंकर की भूमिका भी निभाएं और सभी उनके ईर्द-गिर्द खेले और अगर वह 20 ओवर खेल गए तो स्‍कोर खुद का ख्‍याल रख लेगा और भारतीय टीम का स्‍कोर बड़ा ही होगा। और अगर लक्ष्‍य का पीछा करने की बात आई तो वह इस मामले में मास्‍टर हैं।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel