विराट कोहली और रोजर फेडरर, जब भी खेल की बात आती है तो ये दोनों खिलाड़ी अपने क्षेत्र के महारथी हैं। जहां भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली एक के बाद एक रिकॉर्ड बना रहे हैं तो वहीं फेडरर पहले ही 20 ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं और उन्हें सर्वश्रेष्ठ टेनिस सितारों में से एक माना जाता है। अब रोजर फेडरर ने विराट कोहली को एक चुनौती दी है।दरअसल, कोरोनावायरस के कारण लॉकडाउन के बीच खिलाड़ी घर पर ही प्रैक्टिस कर रहे हैं और खुद को फिट रख रहे हैं। इसी बीच रोजर फेडरर ने अपनी एक वीडियो साझा की है। इस वीडियो में वो अपने रैकेट से टेनिस बाल को दीवार पर ड्रिबल कर रहे हैं।ये भी पढ़ें: शेन वॉर्न ने चुनी ऑल टाइम आईपीएल इलेवन, रोहित शर्मा और वीरेंदर सहवाग को बनाया सलामी बल्लेबाजHere’s a helpful solo drill. Let’s see what you got! Reply back with a video and I’ll provide some tips. Choose your hat wisely 🎩😉👊 #tennisathome pic.twitter.com/05lliIqh1h— Roger Federer (@rogerfederer) April 7, 2020इस वीडियो में फेडरर सफेद कपड़ों में है और सफेद कैप लगाए हुए हैं। वीडियो के साथ फेडरर ने कैप्शन में लिखा है कि ये एक मददगार सोलो ड्रिल है। देखते हैं आप कैसा करते हैं। वीडियो के साथ रिप्लाई करें और मैं आपको कुछ टिप्स दूंगा। अपनी हैट ध्यान से चुनें।फेडरर के ये वीडियो पोस्ट करते ही ट्विटर यूजर्स अलग-अलग तरह की हैट पहन कर चैंलेज पूरा करते हुए अपनी वीडियो फेडरर को भेजने लगे। जैसा कि फेडरर ने कहा था, उन्होंने उनके वीडियो टिप्स के साथ रिट्वीट भी किया।वीडियो पोस्ट करने के बाद उन्होंने विराट कोहली को टैग करते हुए इसके लिए चैलेंज दिया। विराट कोहली के साथ ही फेडरर ने टोनी क्रोस, टॉम ब्रैडी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लुका मॉड्रिच, कोको गौफ, स्टीफन करी और डब्ल्यूडब्ल्यूई के दिग्गज द रॉक जैसे सुपरस्टार को भी इस चैलेंज के लिए नॉमिनेट किया।How else are you guys #TrainingFromHome @tonikroos @gianluigibuffon @imVkohli @tombrady @trevornoah @luka7doncic @billgates @swish41 @cristiano @alexzverev @cocogauff @kensingtonroyal @realhughjackman @rafaelnadal @stephencurry30 @therock @beargrylls @coldplay https://t.co/N8BHl4v0HR— Roger Federer (@rogerfederer) April 7, 2020इस वीडियो के बाद ट्विटर यूजर्स लगातार अपनी अपनी वीडियो बनाकर फेडरर को ट्वीट कर रहे हैं। अब क्रिकेट फैंस को इंतजार विराट कोहली है कि कब वो यह चैलेंज पूरा करें और अपनी वीडियो साझा करें।