Virat Kohli And Anushka Sharma Anniversary : भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा आज अपनी शादी की सातवीं सालगिरह मना रहे हैं। शादी के सात सालों में दोनों दो प्यारे से बच्चों के पैरेंट्स बन चुके हैं। दोनों ने 11 दिसंबर, 2017 को इटली के टस्कनी में एक निजी समारोह में शादी की थी। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी क्रिकेट की बेस्ट जोड़ी में से एक है। विराट और अनुष्का पिछले कुछ वर्षों में भारत की सबसे प्रसिद्ध स्टार जोड़ियों में से एक बन चुके हैं।
विराट कोहली अनुष्का शर्मा को अपना लकी चार्म मानते हैं। अनुष्का अक्सर मैचों में स्टेडियम में नजर आती हैं, और हाल ही में पर्थ में कोहली के शतक के दौरान भी वह मौजूद थीं, जहां कोहली ने उन्हें फ्लाइंग किस दी थी। हर कोई इस कपल को शादी की मुबारकबाद दे रहा है। इस बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित शर्मा ने विराट कोहली को शादी की बधाई दी थी। आपको बताते हैं क्या है वह ट्वीट।
विराट-अनुष्का को लेकर रोहित शर्मा का ट्वीट वायरल
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा आज अपनी सातवीं एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं, इस मौके पर रोहित शर्मा का सात साल पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है। दरअसल रोहित शर्मा ने विराट कोहली की शादी के अगले दिन विश करते हुए एक्स पर पोस्ट शेयर कर मजाकिया अंदाज में लिखा था कि" आप दोनों को शादी की बधाई हो, विराट कोहली मैं तुमको हसबैंड बनने के टिप्स (हैंडबुक) दे दूंगा"। वहीं अनुष्का शर्मा से मजाक करते हुए लिखा था कि "अपना सरनेम मत चेंज करना।" इस पोस्ट पर विराट कोहली ने प्रतिक्रिया व्यक्त कर लिखा था कि "हाहा धन्यवाद रोहित, और कृपया डबल हंड्रेड हैंडबुक भी शेयर करना।"
गौरतलब है कि विराट कोहली का रिप्लाई रोहित शर्मा के दोहरे शतक को लेकर था। रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगा चुके हैं। खास बात यह है कि रोहित शर्मा ने भी दिसंबर महीने में शादी की थी। रोहित शर्मा और रितिका सजदेह ने 13 दिसंबर साल 2015 में शादी की थी।