रोहित शर्मा ने मानी अपनी गलती, पिच को पढ़ने में रहे असफल; कही बड़ी बात

Neeraj
Photo Credit: BCCI Website
Photo Credit: BCCI Website

Rohit Sharma Reacts on Bengaluru Pitch: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच शुरू हो गया है। पहले दिन का खेल बारिश में धूल गया था, जिससे फैंस को काफी निराशा हुई थी। लेकिन दूसरे दिन मैच अपने सही समय पर शुरू हुआ। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी और उनका ये निर्णय पूरी तरह से गलत साबित हुआ। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्हें अपने इस फैसले पर अफसोस भी जताया। रोहित ने माना की उनसे पिच को पढ़ने में गलती हुई।

हमने सोचा कि पिच फ्लैट होगी

पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के बल्लेबाजों की ओर से शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला और पूरी टीम महज 46 रन पर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने पांच विकेट हासिल किए। वहीं, दूसरे दिन का खेल होने के बाद रोहित ने कहा कि हमने सोचा कि पहले सत्र के बाद पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए मदद नहीं होगी, क्योंकि वहां ज्यादा घास भी नहीं थी। हमने सोचा कि यह फ्लैट होगी। ये हमारी एक बड़ी गलतफहमी थी और मैं पिच को ठीक से पढ़ नहीं पाया।

इस दौरान रोहित शर्मा ने केएल राहुल की बजाय विराट कोहली को नंबर 3 पर भेजने की वजह भी बताई। इस संदर्भ में उन्होंने कहा, 'हम केएल की बल्लेबाजी पोजीशन को बदलना नहीं चाहते थे। उन्हें छठे नंबर पर जगह मिल गई है, इसलिए उन्हें वहां ही मौका देना चाहिए। सरफराज के साथ भी ऐसा ही है, हम उसे भी ऐसी ही स्थिति में बल्लेबाजी करने देना चाहते थे। इसलिए विराट ही वह व्यक्ति थे जो जिम्मेदारी लेना चाहते थे। यह खिलाड़ियों द्वारा जिम्मेदारी लेने का एक अच्छा संकेत है।'

गौरतलब हो कि भारतीय टीम के 46 रन की जवाब में न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट खोकर 180 रन बना लिए थे। कीवी टीम ने 134 रन की बढ़त हासिल कर ली है और मेहमान टीम काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। वहीं, मेजबान टीम बैकफुट पर है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications