भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच रविवार को वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ फाइनल के लिए उनकी टीम विश्वास से भरी हुई है।
भारतीय कप्तान ने टीम में खिलाड़ियों की भूमिका स्पष्ट होने के बारे में बातचीत की और कहा कि इस मेगा मुकाबले की तैयारी वो तब से कर रहे हैं, जब 2022 में वनडे कप्तानी हासिल की थी।
रोहित शर्मा ने मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'हम इस दिन की तैयारी तब से कर रहे हैं, जब मैं कप्तान बना। हमने पिछले दो साल में प्रारूप के हिसाब से खिलाड़ी चुने। हमने खिलाड़ियों को उनकी भूमिका स्पष्ट की और कप्तान व कोच के बीच काफी बातचीत हुई। इस मंच पर पहुंचने के लिए भूमिका का स्पष्ट होना महत्वपूर्ण था। हमने अपनी मानसिकता और भूमिका स्पष्ट रखने का सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया। अब तक सब अच्छा रहा। उम्मीद है कि फाइनल में भी बेहतर होगा।'
भारतीय टीम मौजूदा टूर्नामेंट में अजेय रही है। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने लीग चरण के अपने 9 मैच जीते और फिर सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से मात देकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। भारत ने अब तक लगातार 10 जीत दर्ज की और अब रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार 11वीं जीत दर्ज करके वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम करना चाहेगी।
रोहित शर्मा का मानना है कि इस मौके पर शांति बरकरार रखना महत्वूर्ण है। उन्होंने कहा, 'इसमें कोई शक नहीं कि यह बड़ा मौका है। हमने जो सपना देखा, उसके करीब हैं। पेशेवर खिलाड़ी के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण पहलु है कि वो ऐसी चुनौती को अपने दिमाग से बाहर रखे और पूरा ध्यान लगाए। यह हमारे करियर का सबसे बड़ा पल है और हमारे लिए शांति बरकरार रखना जरूरी है। यहां आपको अपनी योजना को बेहतर ढंग से अपनाने की जरुरत है। आपको रोज वर्ल्ड कप फाइनल खेलने को नहीं मिलता है। मैं 50 ओवर वर्ल्ड कप देखकर बड़ा हुआ हूं, तो मेरे लिए यह सबसे बड़ा समारोह है।'