भारतीय टीम के सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा और टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को अभी अपनी ट्रेनिंग शुरु करने के लिए और लंबा इंतजार करना होगा। दरअसल ये दोनों खिलाड़ी मुंबई से आते हैं और इस वक्त मुंबई में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले हैं, इसलिए मुंबई रेड जोन में है। इसकी वजह से मुंबई में अभी स्पोर्ट्स फैसिलिटी नहीं खोलने का फैसला किया गया है।लॉकडाउन के चौथे चरण का जब ऐलान किया गया तो सरकार ने स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स और स्टेडियम को खोलने की इजाजत दे दी, जिससे खिलाड़ी वहां पर जाकर अपनी ट्रेनिंग फिर से शुरु कर सकें। लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने अपने राज्य में सिर्फ ग्रीन और ऑरैंज जोन में ही स्टेडियम खोलने की इजाजत दी है। मुंबई रेड जोन में है, इसलिए वहां पर अभी स्टेडियम नहीं खुलेगा। View this post on Instagram This 🦠 has come like a storm in all of our lives and disrupted what we call normal. If we wanted to look at things in a positive way, Mother Earth is finding her way to heal. Times like these make you grasp for the silver linings and that’s what we must cling to 🌱 🐳 🐠 🦏 🐅 🌳 🌊 🦩 🐬 A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45) on May 14, 2020 at 2:26am PDTये भी पढ़ें: शोएब अख्तर ने 2003 वर्ल्ड कप को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान, कहा मैं चाहता था कि सचिन तेंदुलकर पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाएंमहाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि स्टेडियम और स्पोर्ट्स सुविधाओं को खोलने को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने जो गाइडलाइन दी है, हम उसका सख्ती से पालन करेंगे। इसका मतलब ये हुआ कि रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ी जो मुंबई में रहते हैं वो अभी मैदान में जाकर अपनी ट्रेनिंग नहीं कर पाएंगे। एमसीए के पास तीन फैसिलिटी हैं, वानखड़े स्टेडियम, बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स और कांदिवली में सचिन तेंदुलकर जिमखाना। View this post on Instagram Shot I never trained for but loved the end result 😬 A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45) on May 7, 2020 at 3:43am PDTरोहित शर्मा ने अपने दोहरे शतक को लेकर दिया था बड़ा बयानइससे पहले रोहित शर्मा ने अपने पहले दोहरे शतक को लेकर अहम प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपना दोहरा शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था। रोहित ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं दोहरा शतक लगाउंगा। मैं केवल बस बल्लेबाजी करना चाहता था। थोड़ी सी बारिश हुई थी और तब तक मैं और शिखर नाबाद थे। थोड़ी देर बाद शिखर धवन आउट हो गए और विराट कोहली भी रन आउट हो गए। इसकी वजह से मैंने पारी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी उठाई। सुरेश रैना और मेरे बीच काफी अच्छी पार्टनरशिप हुई लेकिन हमने युवराज सिंह का विकेट जल्दी गंवा दिया।'ये भी पढ़ें: जोंटी रोड्स और सुरेश रैना ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज से की रविंद्र जडेजा की तुलनारोहित शर्मा ने आगे कहा ' मैंने एम एस धोनी के साथ 48वें ओवर तक बल्लेबाजी की। उस दौरान वो मुझसे बात करते रहे। उन्होंने मुझसे कहा कि तुम सेट हो चुके है, इसलिए तुम्हारा 50 ओवर तक बल्लेबाजी करना जरुरी है। इसलिए रिस्क वाले शॉट मैं खेलुंगा।'