Rohit Sharma and Gautam Gambhir Ignore each other: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के खिलाड़ी उस तरह का प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं, जिस तरह की उम्मीद की जा रही थी। इसी वजह से टीम सीरीज में ऑस्ट्रलिया से 2-1 से पीछे है। सीरीज के अंतिम मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाना है। मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने टीम के हित की वजह से फैसला लिया है। इसी बीच एक खबर सामने आ रही है कि रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर के बीच अनबन चल रही है, जिसका बड़ा हिंट प्रैक्टिस सेशन के दौरान मिला।
पांचवें मैच से पहले गुरुवार को टीम इंडिया ने अपना आखिरी प्रैक्टिस सेशन किया। प्रैक्टिस सेशन के दौरान गंभीर और रोहित के बीच किसी भी तरह की कोई बातचीत नहीं हुई। रोहित टीम के सभी खिलाड़ियों से कुछ समय बाद प्रैक्टिस के लिए मैदान पर पहुंचे थे, इस दौरान वो किट लेकर नहीं आए थे। गंभीर जब बुमराह से बातचीत कर रहे थे तो रोहित नेट के दूसरी तरफ खड़े थे। टॉप ऑर्डर के प्रैक्टिस करने के बाद रोहित नेट में बल्लेबाजी करने के लिए उतरे।
प्रैक्टिस सेशन में भी लय में नहीं दिखे रोहित शर्मा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रैक्टिस सेशन में भी रोहित लय में नजर नहीं आ रहे थे। टी दिलीप के थ्रोडाउन की लाइन मिस करने के बाद वे बोल्ड हो गए। दिलचस्प बात ये रही कि रोहित जब बल्लेबाजी कर रहे थे, तो उनके साथ दूसरे नेट में नितीश रेड्डी खेल रहे थे जो बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे। रेड्डी की बल्लेबाजी के दौरान गंभीर अंपायर की पोजीशन पर खड़े थे।
प्रैक्टिस सेशन के बाद ही ये खबर सामने आई कि रोहित सिडनी टेस्ट में प्लेइंग 11 में शामिल नहीं होंगे। प्रैक्टिस सेशन के बाद रोहित टीम के साथ बाहर नहीं आए थे। वह दूसरे गेट से बाहर आकर बस में चढ़े।
मालूम हो कि हिटमैन की गैरमौजूदगी में अब शुभमन गिल को प्लेइंग 11 में मौका मिलने के सबसे ज्यादा चांस हैं। वहीं, केएल राहुल एक बार फिर से ओपनर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।