Mohammed Siraj Brilliant Catch of Shakib Al Hasan : भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर टेस्ट मैच का दूसरा और तीसरा दिन भले ही बारिश की वजह से धुल गया लेकिन चौथे दिन टीम इंडिया ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया। खासकर भारतीय टीम की फील्डिंग शानदार रही। भारत की तरफ से रोहित शर्मा और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी ने जबरदस्त कैच पकड़कर हर किसी को हैरान कर दिया। रोहित शर्मा ने पहले एक्स्ट्रा कवर पर लिटन दास का अद्भुत कैच पकड़ा और इसके बाद मोहम्मद सिराज ने भी हवा में ऊंची गई गेंद को बेहतरीन तरीके से लपका।
मोहम्मद सिराज ने पकड़ा जबरदस्त कैच
लिटन दास का विकेट गंवाने के बाद बांग्लादेश की तरफ से बल्लेबाजी करने के लिए दिग्गज बल्लेबाज शाकिब अल हसन आए। हालांकि वो इस पारी में पूरी तरह फ्लॉप रहे। शाकिब ने दो चौके जरूर लगाए लेकिन 17 गेंद पर 9 रन ही बना सके। शाकिब अल हसन ने रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर बड़ा शॉट लगाना चाहा लेकिन गेंद सही तरह से उनके बल्ले पर आई नहीं और हवा में चली गई। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने काफी अच्छी तरह से पूर्वानुमान लगाया और मैदान में गिरते हुए शाकिब का शानदार कैच पकड़ लिया। उनके इस कैच की काफी तारीफ हुई।
इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने लिटन दास का शानदार कैच एक हाथ से पकड़ा था। मोहम्मद सिराज की गेंद पर लिटन दास ने कवर के ऊपर से शॉट लगाकर चौका बटोरना चाहा। उनका शॉट काफी जबरदस्त था लेकिन रोहित शर्मा ने हवा में बेहतरीन छलांग लगाते हुए उनका कैच पकड़ लिया। रोहित शर्मा का यह कैच देखकर लिटन दास को भी यकीन नहीं हुआ। इसके अलावा भारतीय टीम के बाकी खिलाड़ी भी हैरान रह गए।
बांग्लादेश ने लंच से पहले गंवाए तीन और विकेट
आपको बता दें कि बांग्लादेश ने चौथे दिन के खेल में लंच से पहले तीन विकेट गंवा दिए। जसप्रीत बुमराह ने सबसे पहले मुशफिकुर रहीम को क्लीन बोल्ड करके उन्हें पवेलियन भेजा। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने लिटन दास को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। वहीं शाकिब अल हसन के रूप में बांग्लादेश को छठा झटका लगा। हालांकि मोमिनुल हक ने जरूर बेहतरीन बल्लेबाजी की और अपना 13वां टेस्ट शतक लगाया।