Rohit Sharma And Virat Kohli Set To Play England Tests : भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार पर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। कई सालों के बाद टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से हाथ धोना पड़ा है। इसी वजह से कोच गौतम गंभीर समेत कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। माना तो यह भी जा रहा था कि रोहित शर्मा और विराट कोहली पर गाज गिर सकती है और इन्हें इंग्लैंड सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिलेगा लेकिन अब इसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में भी हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के साथ टीम इंडिया ने सीरीज भी 1-3 से गंवा दी। भारतीय टीम 2023 में वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी और उसके बाद 2024 में टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल भी जीता। हालांकि टीम इंडिया इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई।
किसी को टीम से नहीं निकाला जाएगा - बीसीसीआई सोर्स
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के दो दिग्गज बल्लेबाजों रोहित शर्मा और विराट कोहली का प्रदर्शन काफी खराब रहा। इसी वजह से सवाल उठने लगे थे कि क्या इन दोनों को इंग्लैंड सीरीज में मौका मिलना चाहिए। वहीं अब खबर आ रही है कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए इनका पत्ता नहीं कटेगा और गौतम गंभीर भी कोच के तौर पर बरकरार रहेंगे। आईएनएस की खबर के मुताबिक बीसीसीआई के एक सोर्स ने कहा,
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार को लेकर रिव्यू मीटिंग होगी लेकिन किसी को निकाला नहीं जाएगा। एक सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद आप कोच को नहीं निकाल सकते हैं। गौतम गंभीर कोच बने रहेंगे और रोहित शर्मा और विराट कोहली भी इंग्लैंड सीरीज का हिस्सा होंगे। अभी इस वक्त सबका चैंपियंस ट्रॉफी पर है।
आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट मैच से जब खुद को ड्रॉप किया था तो उनके संन्यास की अटकलें लगाई जा रही थीं लेकिन उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान यह साफ कर दिया था कि वो टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं लेने वाले हैं।