Rohit Sharma Angry Reaction : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से अपने परिवार संग वेकेशन एंजॉय करते हुए नजर आ रहे थे, उन्होंने अपने वेकेशन की तस्वीरों को भी फैंस संग बखूबी शेयर भी किया। वहीं आईपीएल के चलते वह इंडिया वापस आए गए हैं। वापसी के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, इस वीडियो में हिटमैन एयरपोर्ट पर काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में उनकी बेटी भी उनके साथ हैं। आपको बताते हैं एयरपोर्ट पर ऐसा क्या हुआ जिसकी वजह से रोहित शर्मा एंग्री मैन बन गए। देखिए वायरल वीडियो
एयरपोर्ट पर गुस्से में भड़कते हुए दिखे रोहित शर्मा
रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अपने परिवार संग वेकेशन पर निकल गए थे, वहीं वेकेशन से वापस आने के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि हिटमैन पैपराजी पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं उनके साथ में उनकी बेटी समायरा भी है, जिसे वह अपने पीछे छिपाते हुए आगे बढ़ रहे हैं।
जब रोहित शर्मा मुंबई एयरपोर्ट के बाहर आए तो उन्हें आता देख हर कोई उनकी फोटो क्लिक करने लगा, शायद समायरा यह सब देख डर गई, जिसकी वजह से रोहित शर्मा गुस्से में कैमरापर्सन को देखते हुए नजर आए। सामने से जगह खाली होने के बाद रोहित शर्मा समायरा को लेकर गाड़ी में बैठाते हुए नजर आते हैं।
पहले गुस्सा, फिर दिया पोज
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं, कि रोहित शर्मा पहले गुस्से में नजर आते हैं फिर पैपराजी को जमकर पोज भी देते हैं। रोहित शर्मा अपनी बेटी को कार में बैठाने के बाद सभी रिपोर्टस एक साथ होने के कहते हैं, इसके बाद वह पैपाराजी को खूब पोज देते हैं। फैंस रोहित शर्मा के इस अंदाज भी काफी तारीफ भी कर रहे है। चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मुकाबलों में रोहित शर्मा ने का बल्ला भले ही ना चला हो लेकिन फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा फुल फॉर्म में नजर आए। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा ने जिस तरह से प्रदर्शन किया फैंस उन्हें दोबारा देखने के लिए काफी उत्सुक हैं।