अंपायर के गलत फैसले से रोहित शर्मा का चढ़ा पारा, गुस्से में कर दी ये हरकत; देखें वीडियो 

Photo Credit: X@JioCinema Snapshots
Photo Credit: X@JioCinema Snapshots

IND vs BAN: कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में हो रहे मैच में भारत की टक्कर बांग्लादेश से हो रही है, जो कि अब तक बारिश के चलते काफी प्रभावित हुआ है। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बांग्लादेश को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। मेहमान टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 233 रन पर ढेर हो गई। जवाबी पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाजों की ओर से जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। हालांकि, इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अंपायर रिचर्ड केटलबरो के फैसले से काफी खफा नजर आए।

अंपायर के फैसले पर फूटा रोहित शर्मा का गुस्सा

दरअसल, यह वाकया भारतीय टीम की पारी के चौथे ओवर के दौरान देखने को मिला, जिसे बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज ने किया। रोहित ने पहली गेंद पर चौका लगाकर ओवर की शुरुआत शानदर तरीके से की थी। इस ओवर की चौथी गेंद पर रोहित ने पुल शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन वो चूक गए और गेंद पैड पर जाकर लगी। इसके बाद जोरदार अपील हुई और रिचर्ड केटलबरो ने अपनी उंगली उठा दी।

रोहित ने जायसवाल से सलाह लिए बिना तुरंत DRS से लिया और रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद लेग स्टंप से काफी दूर जा रही थी। बड़ी स्क्रीन पर रिप्ले को देखने के बाद रोहित गुस्से में हवा में और बल्ले को मुक्के मारते नजर आए और अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा। रोहित खराब अम्पायरिंग से काफी गुस्से में दिखे और वो समय के खराब होने की वजह से भी नाराज थे। वहीं, फैंस भी सोशल मीडिया पर अंपायर को ट्रोल करते नजर आए।

आप भी देखें यह वीडियो:

हालांकि, रोहित इस जीवनदान का कोई फायदा नहीं उठा पाए, क्योंकि ओवर की अगली ही गेंद पर वो बोल्ड हो गए। हिटमैन 11 गेंद पर 23 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें तीन छक्के और एक चौका शामिल रहे।

गौरतलब हो कि मैच में भारतीय टीम ने अपने 51 रन सिर्फ 18 गेंदों में ही पूरे कर लिए और यशस्वी जायसवाल ने भी तेज गति से रन बनाते हुए सिर्फ 30 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर किया। उन्होंने 51 गेंद में 72 रन की पारी खेली।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications