Rohit Sharma on Rishabh Pant Wicket: भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में मिली हार बहुत चुभ रही है। इस मैच में टीम इंडिया को करीबी मुकाबले में 25 रन से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस मैच में हार से पहले टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के विकेट ने विवाद खड़ा कर दिया है। पंत के थर्ड अंपायर के द्वारा आउट देने को लेकर अब एक से एक रिएक्शन मिल रहे हैं।
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के आउट देने को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपनी बात रखी। टीम इंडिया के कप्तान पंत को लेकर किए गए फैसले पर खुश नहीं हैं। उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि जब तक अंपायर्स के पास पर्याप्त सबूत ना हो तो फैसला फील्ड अंपायर के फैसले को बरकरार रखना चाहिए।
ऋषभ पंत के आउट को लेकर बोले कप्तान रोहित शर्मा
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऋषभ पंत के विकेट को लेकर कहा कि,
“मुझे पता नहीं इस मामले पर कुछ कहना चाहिए या नहीं। क्योंकि कुछ भी बोलने पर इसे ठीक ढंग से नहीं लिया जाएगा। लेकिन आउट देने के लिए कोई पर्याप्त सबूत नहीं होने पर ऑन फील्ड अंपायर के फैसले को बरकरार रखा जाता है। हमें यही बताया गया है। लेकिन मुझे नहीं पता पंत के मामलें ये टीवी अंपायर ने कैसे उनके डिसिजन को पलट दिया।“
इसके बाद हिटमैन का मानना है कि शक होने की वजह से इस फैसले पर विचार किया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि,
“अंपायर्स को इस फैसले पर विचार करने की जरूरत है। साथ ही ये कह दिया कि सभी के लिए एक जैसे नियम होने चाहिए और अंपायर्स को बार-बार अपना मन नहीं बदलना चाहिए।“
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने विकेटकीपर बल्लेबाज के विकेट को सबसे बड़ा टर्निंग प्वॉइंट करार दिया। उन्होंने कहा कि, “उस समय पंत वाकई में अच्छा खेल रहे थे और ऐसा लग रहा था कि वह जीता देंगे। लेकिन उनके आउट देते ही हमने सारे विकेट गंवा दिए।“
आपको बता दें कि एक वक्त टीम इंडिया जीत की तरफ बढ़ रही थी, जब तक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मौजूद थे, न्यूजीलैंड की टीम की नींद उड़ाकर रखी थी। लेकिन उनके आउट होते ही टीम इंडिया ज्यादा देर टिक नहीं सकी। पंत ने इस पारी में 57 गेंद में 64 रन बनाए।