IND vs AUS: DRS नहीं लेकर रोहित शर्मा ने की गलती? कमेंटेटर्स भी कप्तान के फैसले से दिखे नाखुश 

Australia v India - Men
Australia v India - Men's 2nd Test Match: Day 1 - Source: Getty

Rohit Sharma Not Took DRS: एडिलेड में हो रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों की ओर से जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया मुश्किल में नजर आ रही है। विराट कोहली, केएल राहुल, शुभमन गिल और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। रोहित शर्मा एलबीडबल्यू आउट होकर पवेलियन लौटे। इस दौरान उन्होंने DRS नहीं लिया, जिससे कमेंटेटर्स को भी काफी हैरानी हुई।

रोहित शर्मा ने LBW पर नहीं लिया रिव्यु

भारतीय पारी का 26वां ओवर स्कॉट बोलैंड ने किया। इस ओवर की पांचवीं गेंद को रोहित शर्मा ने सीधे बल्ले से रोकना चाहते थे, लेकिन वह गेंद की मूवमेंट को ठीक से पढ़ नहीं पाए। गेंद जाकर पैड से टकराई और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जोरदार अपील की। अंपायर ने बिना देरी किए, अपनी उंगली खड़ी कर दी। इसके बाद रोहित चलकर ऋषभ पंत की तरफ आए और उनसे DRS लेने को लेकर चर्चा की। पंत ने रोहित को रिव्यु लेने से मना कर दिया, जिसके बाद भारतीय कप्तान पवेलियन की ओर से चल दिए।

इस दौरान ऑन एयर हिंदी कमेंट्री कर रहे दीप दास गुप्ता और हरभजन सिंह को रोहित का DRS नहीं लेने का फैसला पसंद नहीं आया। उनका मानना था कि टीम इंडिया के पास तीन रिव्यु बाकी थे और रोहित का विकेट काफी बड़ा था, इसलिए DRS जरूर लेना चाहिए था। वहीं, बॉल ट्रैकिंग में देखने पर पता चला कि गेंद विकेटों को हिट कर रही थी। इस तरह टीम इंडिया रिव्यु खो देती।

रोहित सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हुए। रोहित का विकेट हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी खुश नजर आई, क्योंकि कंगारू जानते हैं कि हिटमैन अगर क्रीज पर टिक जाते तो वो कितना बड़ा नुकसान पहुंचा सकते थे।

मालूम हो कि रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई सीरीज में भी उनका बल्ला शांत रहा था। अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी उनका खराब फॉर्म बरकरार है। ये टीम इंडिया के लिए जरूर चिंता का विषय है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications