IND vs AUS: रोहित शर्मा की बल्लेबाजी पोजीशन को लेकर बढ़ा कंफ्यूजन, मेलबर्न टेस्ट में नहीं करेंगे ओपन?

India Men
India Men's Test Squad Training Session - Source: Getty

Rohit Sharma listed at number 3 in team sheet: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस मैच की शुरुआत आज से (26 दिसंबर) हुई है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी कहा कि अगर वह टॉस जीतते तो उनका फैसला भी पहले बल्लेबाजी का होता। इस मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी बाद में आएगी लेकिन इससे पहले ही रोहित की बल्लेबाजी पोजीशन को लेकर फिर चर्चा शुरू हो गयी है। इसके पीछा का बड़ा कारण हम आपको बताते हैं, जिससे हिंट मिल रहा है कि वह शायद पारी की शुरुआत नहीं करेंगे।

Ad

मेलबर्न टेस्ट से एक दिन पहले यानी बुधवार को मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि रोहित शर्मा चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी की शुरुआत कर सकते हैं और इसके लिए केएल राहुल को नंबर 3 पर शिफ्ट किया जा सकता है। वहीं शुभमन गिल को मध्यक्रम में या फिर प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है। अब गिल को मौका नहीं मिला है और उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर आए हैं। ऐसे में तय माना जाने लगा था कि शायद रोहित के पारी की शुरुआत करने की खबरें सच थीं लेकिन अब कंफ्यूजन बढ़ गया है। इसके पीछे अहम वजह रोहित का टीम शीट में तीसरे नंबर पर मौजूद होना है।

Ad

नंबर 3 पर खेलेंगे रोहित शर्मा?

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए भारत की टीम शीट की जो तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है, उसमें रोहित शर्मा का नाम तीसरे स्थान पर मौजूद है, जबकि यशस्वी जायसवाल के बाद केएल राहुल का नाम है। इसी वजह से कंफ्यूजन बढ़ गया है कि रोहित पारी की शुरुआत करेंगे या नहीं। टॉस के समय जब रवि शास्त्री ने रोहित से उनकी बल्लेबाजी पोजीशन को लेकर पूछा तो उन्होंने तब कहा कि हां मैं टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करूंगा। हालांकि, रोहित ने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह पारी की शुरुआत ही करेंगे। ऐसे में संभावना है कि शायद राहुल एक बार फिर ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं और रोहित हमें वन डाउन खेलते नजर आएं।

बता दें कि रोहित शर्मा ने इस सीरीज में अभी तक जो दोनों ही टेस्ट खेले हैं, उसमें नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते नजर आए थे। हालांकि, उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा और वह अभी तक तीन पारियों में सिर्फ 19 रन ही जोड़ पाए हैं। ऐसे में मेलबर्न में उनके प्रदर्शन पर भारतीय टीम मैनेजमेंट के साथ-साथ फैंस की भी नजर होने वाली है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications