Rohit Sharma will open in Melbourne test against Australia: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में चौथा टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार है। इस बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने तो अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है, लेकिन भारत की प्लेइंग इलेवन अब तक सामने नहीं आई है। भारत के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव होने की उम्मीद वैसे तो कम दिख रही थी, लेकिन अब एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बल्लेबाजी क्रम में बदलाव हो सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव कर सकते हैं जिससे अन्य बल्लेबाजों के क्रम में अपने आप ही बदलाव हो जाएगा।
रोहित शर्मा करेंगे मेलबर्न में ओपनिंग
पहले टेस्ट में रोहित के मौजूद नहीं होने की स्थिति में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने पारी की शुरुआत की थी। इस दौरान दूसरी पारी में जायसवाल ने बड़ा शतक और राहुल ने शानदार अर्धशतक लगाया था। इसके बाद रोहित ने राहुल को ओपनिंग जारी रखने का मौका दिया और खुद मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने उतरे। हालांकि, मध्यक्रम में खेली अब तक की तीन पारियों में रोहित सफल नहीं हो पाए हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 10 रहा है।
मेलबर्न टेस्ट से पहले अब रोहित ने फेरबदल करते हुए दोबारा खुद को ओपनर बनाने का फैसला किया है। रिपोर्ट के मुताबिक जायसवाल के साथ रोहित पारी की शुरुआत करेंगे और केएल राहुल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे। अब ऐसे में सवाल यह भी उठना है कि अगर राहुल तीन नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे तो शुभमन गिल का क्या होगा।
शुभमन गिल या नितीश रेड्डी में से किसी का कटेगा पत्ता
गिल अब तक इस दौरे पर खास सफल नहीं रहे हैं और अगर रोहित ओपनिंग करने के लिए जाते हैं तो संभवत गिल को बेंच पर बैठाया जा सकता है। इसका मुख्य कारण टॉप ऑर्डर में उनके लिए जगह का नहीं होना है। भारतीय टीम में अगर बदलाव की बात करें तो टीम दो स्पिनर्स के साथ उतर सकती है ऐसे में वॉशिंगटन सुंदर की प्लेइंग इलेवन में जगह बन सकती है।
छह नंबर पर गिल को उतारने से अच्छा विकल्प नितीश रेड्डी को बनाए रखना होगा। रेड्डी ने सीरीज में बल्ले से अच्छा प्रभाव भी छोड़ा है।