IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट से पहले बदली भारत की रणनीति, धाकड़ आलराउंडर का कटेगा पत्ता

Neeraj
India Men
India Men's Test Squad Training Session - Source: Getty

Washington Sundar to play MCG test against Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी फिलहाल 1-1 से बराबर है और सीरीज का चौथा मुकाबला गुरुवार से मेलबर्न में शुरू होगा। मेलबर्न में होने जा रहे इस बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच को लेकर दोनों ही टीमें काफी गंभीर है क्योंकि यह सीरीज की दिशा तय कर सकती है। जहां ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव कर दिए हैं तो वहीं भारतीय टीम भी एक बड़ा बदलाव करने के लिए तैयार है। इस बदलाव के साथ ही सीरीज में पहली बार भारतीय टीम की रणनीति भी काफी ज्यादा बदली हुई नजर आएगी।

नितीश रेड्डी होंगे बाहर, वाशिंगटन सुंदर की होगी एंट्री

मेलबर्न में होने जा रहे इस मुकाबले के लिए भारत दो स्पिनर्स उतारने का मन बना चुका है। टाइम्स आफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक वाशिंगटन सुंदर मेलबर्न में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं। सुंदर को तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नितीश रेड्डी की जगह टीम में लाया जाएगा। नितीश ने इस सीरीज में बल्ले से ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है, लेकिन गेंदबाजी में वह प्रभावित नहीं कर सके हैं। हालांकि, उनका इस्तेमाल भी गेंदबाजी में बहुत अधिक नहीं हुआ है। दूसरी ओर सुंदर ने पर्थ में खेला गया पहला टेस्ट मुकाबला खेला था और उसके बाद अगले दो मैचों में उन्हें टीम से बाहर रहना पड़ा।

अब टीम मैनेजमेंट सुंदर की वापसी कराने का मन बना चुका है। सुंदर के आने से स्पिन गेंदबाजी के मजबूत होने के साथ ही बल्लेबाजी को भी मजबूती मिलेगी। निचले क्रम में सुंदर पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर जरूरी रन बना सकते हैं और उनकी बल्लेबाजी क्षमता पर किसी को भी संदेह नहीं है।

रोहित शर्मा ने भी दिए हैं अतिरिक्त स्पिनर उतारने के संकेत

भले ही मेलबर्न के पिच क्यूरेटर ने कहा था कि यहां की पिच तेज गेंदबाजों को मदद करेगी, लेकिन जिस तरह से धूप पड़ रही है उससे इस पिच का धीमी होना और इसका टूटना तय है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में दो स्पिनर्स उतारने के संकेत दिए थे।

रोहित ने कहा था, "हमें एक अच्छी प्लेइंग इलेवन बनाने के लिए जो भी करना होगा हम वह करेंगे। अब चाहे वह एक अतिरिक्त स्पिनर उतारने का फैसला हो या फिर कुछ और।"

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications