रोहित शर्मा तीसरे टेस्ट में करेंगे ओपनिंग! ब्रिस्बेन में खास तैयारी करते आए नजर; जानें पूरा अपडेट 

BOXING DAY TEST: DEC 07 NRMA Insurance Day-Night Test - Source: Getty
BOXING DAY TEST: DEC 07 NRMA Insurance Day-Night Test - Source: Getty

Rohit Sharma gives hint to open in IND vs AUS Brisbane Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में 14 दिसंबर से होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से तैयारी करने में जुटी हुई है। इन तैयारियों के बीच कप्तान रोहित शर्मा को लेकर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। इसके पीछे बड़ी वजह रोहित की बल्लेबाजी पोजीशन को लेकर बनी हुई संशय की स्थिति है। रोहित ने पर्थ में बतौर ओपनर केएल राहुल के अच्छे प्रदर्शन के कारण एडिलेड में नंबर 6 पर बल्लेबाजी की थी लेकिन वह दोनों पारियों में फ्लॉप रहे थे। इसी वजह से उन्हें कई दिग्गजों ने फिर से ओपनिंग करने की सलाह दी है। वहीं अब लगता है कि रोहित भी फिर से टॉप ऑर्डर में आने का मन बना चुके हैं और इसका बड़ा संकेत उन्होंने बल्लेबाजी अभ्यास के दौरान दिया।

Ad

एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से हराया था और सीरीज में 1-1 की बराबरी की हुई है। इसी मैच से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने ऑस्ट्रेलिया टूर की शुरुआत की, क्योंकि पर्थ में वह अपनी पत्नी रितिका सजदेह के दोबारा मां बनने की वजह से नहीं खेल पाए थे। पहले टेस्ट में केएल राहुल ने ओपन करते हुए दोनों पारियों में नई गेंद का बखूबी सामना किया था और दूसरी पारी में अर्धशतक भी जड़ा था। इसी वजह से रोहित ने वापसी करते हुए नंबर 6 पर खेलने का फैसला किया लेकिन वह दोनों पारियों के स्कोर को जोड़कर कुल 9 रन ही बना पाए। हालांकि, अब ब्रिस्बेन में टीम इंडिया के अभ्यास सत्र के दौरान रोहित की खास तैयारी को देखकर लग रहा है कि वह तीसरे टेस्ट में पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं।

रोहित शर्मा ने नई गेंद से किया अभ्यास

गुरुवार को टीम इंडिया ने नेट्स में पसीना बहाया और इस दौरान रोहित शर्मा को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि उन्होंने नई गेंद से काफी तैयारी की। रोहित ने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप के खिलाफ नई गेंद से बल्लेबाजी का अभ्यास किया। जबकि एडिलेड टेस्ट की तैयारी इस तरह से उन्होंने नहीं की थी। इससे संकेत मिलते हैं कि शायद वह ब्रिस्बेन में पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications