रोहित शर्मा ने Champions Trophy का टाइटल जीतकर बनाया खास रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर के बाद ऐसा करने वाले बने सिर्फ दूसरे भारतीय

India v New Zealand: Final - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
रोहित शर्मा के नाम खास उपलब्धि दर्ज हो गई है

Rohit Sharma Enters In Sachin Tendulkar Special Club: पिछले दो सालों में 37 साल के भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम को लगातार दो खिताब जिताए हैं। रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 76 रनों की तूफानी पारी खेली। ये पहली बार है जब आईसीसी नॉकआउट में रोहित के बल्ले से अर्धशतक निकला। इस दौरान रोहित ने 7 चौके और 3 छक्के जड़े।

Ad

भारत ने लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश किया। एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने 2013 में फाइनल में इंग्लैंड को शिकस्त देकर खिताबी जीत हासिल की थी। इसके बाद भारत ने 2017 में भी फाइनल में प्रवेश किया, लेकिन पाकिस्तान ने भारत को फाइनल में पटखनी दी थी। ऐसे में अब तीसरी बार रोहित शर्मा ने टीम को चैंपियन बनाया है और साथ ही भारत पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहा।

रोहित शर्मा ने की सचिन तेंदुलकर के क्लब में एंट्री

रोहित ने 37 साल की उम्र में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता बनाया है। ऐसे में रोहित दूसरे सबसे उम्रदराज भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 37 साल 313 दिनों की उम्र में अपना दूसरा आईसीसी खिताब जीता है। इससे पहले रोहित ने साल 2024 में 37 साल 60 दिन की उम्र में टी20 वर्ल्ड कप जीता था। रोहित से सिर्फ एक स्थान ऊपर लीजेंड सचिन तेंदुलकर हैं, जो 37 साल 343 दिन की उम्र में आईसीसी वनडे वर्ल्ड जीतने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय खिलाड़ी हैं।

Ad

रोहित के नाम जुड़े बड़े रिकॉर्ड्

साथ ही रोहित शर्मा 36 साल की उम्र के बाद सबसे ज्यादा 4 आईसीसी फाइनल खेलने वाले कप्तान की लिस्ट में पहले नंबर हैं। लिस्ट में दूसरा नंबर वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा का है, जिन्होंने 36 की उम्र के बाद एक ही आईसीसी फाइनल खेला था।

अगर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की बात करें तो उनकी फॉर्म और संन्यास को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर अटकलें चल रही थी, जिस पर रोहित ने विजेता बनने के बाद खुद विराम लगाया। बता दें कि रोहित की अगुवाई में भारतीय टीम चारों फार्मेट के फाइनल में पहुंचने वाली एकमात्र टीम बन गई है। इसके अलावा रोहित शर्मा और भी कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications