Rohit Sharma on Team India Success: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने दो आईसीसी खिताब अपने नाम किए हैं। पिछले तीन आईसीसी टूर्नामेंट में भारत को 24 मुकाबलों में से सिर्फ एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है, जो वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आई थी। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सभी मैचों में जीत दर्ज की है। अब मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा के साथ बातचीत का वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। मुंबई इंडियंस ने ‘रोहित शर्मा के साथ चर्चा’ पर एक पोस्ट शेयर किया है।
रोहित ने कहा कि
"यह सब 2022 वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया में शुरू हुआ था। हालांकि हम सेमीफाइनल से बाहर हो गए थे और फाइनल में नहीं पहुंच पाए थे, लेकिन इस दौरान हमने खिलाड़ियों को बताया था कि हम आगे बढ़ने के लिए उनसे क्या उम्मीद करते हैं। हमने इस पर बात की कि हम कैसे खेलना चाहते हैं।”
वर्ल्ड कप 2023 की हार पर क्या बोले रोहित शर्मा
रोहित ने आगे कहा कि हमने इस बात पर जोर दिया कि प्रदर्शन करने के लिए टीम को बिना किसी डर के स्वतंत्रत होकर खेलने की जरूरत है। हालांकि हमें कुछ सीरीज में हार के कारण परेशानियों का सामना भी करना पड़ा, लेकिन हम घबराए नहीं। हम अपनी सोच पर खरे उतरे।
रोहित ने आगे कहा कि जब भी कोई टीम बनाई जाती है तो सबसे पहले टीम की जरूरत, पिछली सीरीज की कमियों या टूर्नामेंट की जरूरतों को देखा जाता है। हमने इन चीजों पर लगातार काम किया है। अगर आप देखें कि भारतीय टीम ने पिछले तीन आईसीसी टूर्नामेंट में क्या हासिल किया है, तो सिर्फ एक हार और वह भी फाइनल में जब मैं यह सोचता हूं तो अविश्वसनीय लगता है।
रोहित शर्मा ने आगे कहा कि अगर हम 24 में से 24 मैच जीते होते तो यह अद्भुत होता, लेकिन हमें फाइनल की हार भी स्वीकार है। उन्होंने कहा कि कड़ी मुश्किलों का सामना करने के बाद दो आईसीसी ट्रॉफी जीतने के चलते वह बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि 24 में 23 जीत शायद ही किसी टीम ने हासिल की होगी। ऐसे में इस जीत का जश्न मनाना तो बनता ही है।