मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए आईपीएल का यह सीजन अच्छा रहा है और अब एक और अच्छी खबर इस टीम के लिए आई है। लीग चरण के लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अंतिम मैच में नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी भी हो गई है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शारजाह में टॉस के लिए कप्तान रोहित शर्मा मैदान पर उतरे। हालांकि उनकी चोट के बारे में स्थिति अब तक स्पष्ट नहीं थी लेकिन अब यह टीम और मजबूत हो गई है।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को मैच जीतना जरूरी है क्योंकि यहाँ हारने से उनका प्लेऑफ़ में जाने का सपना खत्म हो जाएगा और केकेआर की टीम टॉप चार में चली जाएगी। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए स्थिति करो या मरो वाली है। देखना होगा कि आज उनका खेल कैसा रहता है।
रोहित शर्मा के आने से टीम हुई मजबूत
रोहित शर्मा के आने से मुंबई इंडियंस की टीम मजबूत हुई है लेकिन यह टीम इस सीजन अलग स्तर पर खेली है। टूर्नामेंट में अब तक मुंबई इंडियंस को चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा जिनमें से दो में सुपर ओवर में जाकर पराजय का सामना करना पड़ा था। चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स ने ही जीत हासिल की थी। पंजाब और आरसीबी की टीमों को सुपर ओवर में मुंबई के खिलाफ जीत मिली थी।
पिछले चार मैचों में रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के लिए नहीं खेले थे। हेमस्ट्रिंग चोट के कारण उन्हें रेस्ट दिया गया था। हालांकि बाद में उन्हें नेट्स पर खेलते हुए जरुर देखा गया था। इस मैच में उनके उतरने का मतलब हैदराबाद को मानसिक रूप से कमजोर करने की एक कोशिश भी कही जा सकती है। रोहित शर्मा के रहने से हैदराबाद की रणनीति पर भी ख़ासा असर पड़ेगा। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की योजना और खेल इस मैच में देखने लायक रहेगा।