भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा की तुलना वीरेंदर सहवाग से की है। गावस्कर ने कहा है कि रोहित शर्मा भी सहवाग जितने विस्फोटक बल्लेबाज बन सकते हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनको अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
टाइम्स ऑफ इंडिया में लिखे अपने कॉलम में गावस्कर ने कहा कि वीरेंदर सहवाग जब अपनी लय में बल्लेबाजी करने लगते थे तो उन्हें रोकना काफी मुश्किल हो जाता था। जिस तरह सहवाग बड़े शतक बनाते थे, ठीक उसी तरह रोहित शर्मा भी लंबी पारी खेलते हैं। सहवाग के आउट होते ही मैदान में सन्नाटा छा जाता था, लोग उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखना पसंद करते थे, ठीक उसी तरह रोहित शर्मा के साथ भी है। गावस्कर ने लिखा कि अगर रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में भी उसी तरह की बल्लेबाजी करें तो विव रिचर्ड्स और सहवाग के बाद वो दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज बन सकते हैं।
गौरतलब है रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक जड़ चुके हैं और ऐसा करने वाले वो दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं। वहीं टी20 क्रिकेट में भी वो 3 शतक लगा चुके हैं और न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो के साथ इस लिस्ट में भी वो संयुक्त रूप से पहले पायदान पर हैं। वनडे और टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा की बल्लेबाजी का कोई जवाब नहीं है। जिस आसानी के साथ वो छक्के लगाते हैं, वो देखने लायक होता है।
हालांकि रोहित शर्मा अभी टेस्ट क्रिकेट में उतने सफल नहीं हो पाए हैं और इसी वजह से उन्हें टेस्ट टीम में नियमित तौर पर मौका भी नहीं मिलता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें टीम में चुना गया है और ऐसे में रोहित शर्मा के पास खुद को टेस्ट फार्मेट में साबित करने का ये बढ़िया मौका है। अब देखना है कि वो इसका कितना फायदा उठा पाते हैं।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें