3 change Indian team need in test cricket: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पर्थ में 295 रनों की बड़ी जीत के साथ शानदार शुरुआत करने के बावजूद भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से गंवा दी है। 2015 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया को यह ट्रॉफी जीतने का मौका मिला है। पांच में से तीन टेस्ट में रोहित शर्मा ने और दो में जसप्रीत बुमराह ने भारत की कप्तानी की। दौरे पर इकलौता टेस्ट जो भारत ने जीता वह बुमराह की कप्तानी में ही जीता था। इस सीरीज के बाद भारत की टेस्ट टीम में कुछ बदलाव तो जरूर होंगे। आइए एक नजर डालते हैं उन तीन बदलाव पर जो अब भारत की टेस्ट टीम में जरूर होने चाहिए।
#3 टेस्ट टीम के लिए लाया जाए दूसरा कोच
गौतम गंभीर जब से भारतीय टीम के हेड कोच बने हैं तब से टेस्ट में टीम का प्रदर्शन नीचे आया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में देखा गया था कि कई निर्णय लगातार गलत लिए गए थे। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी कई बार प्लेइंग इलेवन में चुनाव सटीक नहीं हो पाए। गंभीर ने कोचिंग से जुड़ा अपना पूरा काम टी-20 लीग में ही किया था। ऐसे में टेस्ट क्रिकेट में उन्हें काफी परेशानी होती दिख रही है।
#2 भारत को खोजने होंगे चेतेश्वर पुजारा जैसे बल्लेबाज
सिडनी टेस्ट समाप्त होने के बाद गंभीर ने कहा है कि जो भी खिलाड़ी उपलब्ध हों और जिन्हें टेस्ट क्रिकेट खेलना हो वह रणजी ट्रॉफी में जरूर हिस्सा लें। घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे बल्लेबाजों के साथ अब भारतीय टीम की बल्लेबाजी को बदला जाना चाहिए क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे पर भारत की हार का सबसे बड़ा कारण उनकी फ्लॉप बल्लेबाजी ही रही। भारत को टीम में चेतेश्वर पुजारा जैसे टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों की खोज करनी होगी और उन्हें लाना होगा।
#1 रोहित शर्मा की छुट्टी की जाए
अगर पिछले आठ टेस्ट मैचों को देखें तो इनमें से छह में रोहित शर्मा ने भारत की कप्तानी की है और इन सभी 6 मैचों में उनकी कप्तानी बेहद खराब रही है। प्लेइंग इलेवन चुनने से लेकर फील्ड सेटिंग करने तक रोहित लगातार गलतियां कर रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट में पिच को समझना भी काफी अहम चीज होती है और रोहित इसमें भी फेल हुए हैं।
रोहित का टेस्ट करियर कभी भी उनके लिमिटेड ओवर करियर की तरह ऊंचाई नहीं हासिल कर सका। करियर के अंतिम पड़ाव पर खड़े रोहित को हटाकर अब टेस्ट की कप्तानी किसी ऐसे खिलाड़ी को दी जानी चाहिए जो लंबे समय तक टीम को लेकर चल सके।