आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 20वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में मुंबई की टीम ने 29 रनों से जीत हासिल की। इस सीजन में यह एमआई की पहली जीत रही। एमआई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए यह मैच खास साबित हुआ। उन्होंने मुकाबले के दौरान आईपीएल में 100 कैच पकड़ने का आंकड़ा पूरा किया।
हिटमैन ने इस मुकाबले में डीसी की बल्लेबाजी की आखिरी गेंद पर झाई रिचर्डसन का कैच लपका। आईपीएल करियर में यह उनका 100वां कैच रहा। रोहित ने यह उपलब्धि आईपीएल के अपने 247वें मुकाबले में हासिल की।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के पूर्व स्टार ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड हैं। पोलार्ड 2010 से 2022 तक बतौर खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा रहे थे। उन्होंने 189 मैचों में 103 कैच बतौर फील्डर लपके।
सुरेश रैना आईपीएल में बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच पकड़ने के मामले में दूसरे पायदान पर काबिज हैं। रैना की गिनती विश्व के सबसे खतरनाक फील्डरों में होती है। उन्होंने अपने 205 मैचों के करियर में 109 कैच पकड़े।
आईपीएल में बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच पकड़ने के मामले में आरसीबी के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली पहले नंबर पर हैं। कोहली आईपीएल के पहले सीजन से इस लीग का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने अब तक खेले 242 मैचों में 110 कैच लपके हैं।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चला रोहित शर्मा का बल्ला
आज खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा अच्छी लय में नजर आये। उन्होंने क्रीज पर उतरते ही दिल्ली के गेंदबाजों पर हमला बोल दिया। दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में 49 रन बनाये, जिसमें छह चौके और तीन छक्के लगाए। हिटमैन ने अपनी इस पारी के दम पर मुंबई को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। एमआई के फैंस यही चाहेंगे कि टूर्नामेंट के बाकी मैचों में भी उनका ये फॉर्म ऐसे ही जारी रहे।