रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक ब्रेक के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी को तैयार हैं। भारत (India Cricket Team) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के बीच मंगलवार से बॉक्सिंग-डे टेस्ट खेला जाएगा। भारतीय कप्तान वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) फाइनल में मिली शिकस्त के बाद पहली बार क्रिकेट एक्शन में नजर आएंगे।
प्रोटियाज टीम के खिलाफ पहले टेस्ट से पूर्व रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस की, जिसमें उनसे भविष्य की योजना और अगले साल टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के बारे में सवाल किए गए। पता हो कि अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होगा। रोहित शर्मा ने इसमें हिस्सा लेने के बारे में कोई खुलासा तो नहीं किया, लेकिन उनके जवाब ने पत्रकारों को खूब हंसाया।
रोहित शर्मा ने कहा, 'क्रिकेट खेलने के बारे में समर्पण है। जब भी और जहां भी मुझे मौका मिलेगा, तो मैं खेलूंगा। हां, मैं जानता हूं कि आप क्या पूछना चाहते हैं, लेकिन हर सवाल का जवाब मिलेगा।'
रोहित शर्मा यह बात अच्छी तरह जानते हैं कि भारत ने दक्षिण अफ्रीका में कभी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। भारतीय कप्तान ने कहा कि उनकी टीम के सभी साथी कड़ी मेहनत कर रहे हैं और इस बार कुछ बड़ा हासिल करना चाहते हैं। भारतीय कप्तान ने साथ ही कहा कि दक्षिण अफ्रीका पर टेस्ट सीरीज जीत पता नहीं कि वर्ल्ड कप हार की भरपाई कर पाएगी या नहीं, लेकिन उनकी टीम पहली बार रेंबो देश में टेस्ट सीरीज जीतने के लिए बेकरार है।
रोहित शर्मा ने कहा, 'हमने कभी दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। अगर हम इस बार जीतने में कामयाब हुए तो यह बड़ी बात होगी। मगर मुझे विश्वास नहीं कि टेस्ट सीरीज जीत वर्ल्ड कप फाइनल हार की भरपाई कर पाएगी या नहीं क्योंकि वर्ल्ड कप अलग है और हम इस टेस्ट सीरीज की तुलना आसानी से उससे नहीं कर सकते हैं।'
उन्होंने साथ ही कहा, 'टेस्ट सीरीज का अपना अलग इतिहास है। अगर हम जीतेंगे तो लड़के खुश हो जाएंगे। हमने कड़ी मेहनत की है और हम कुछ बड़ा करना चाहते हैं। पूरी टीम देश का नाम रोशन करने के लिए समर्पित है। हमारे पास सफल होने के सभी पहलु मौजूद हैं और मैं उम्मीद करता हूं कि हम जीत दर्ज करेंगे।'