Gautam Gambhir potential big decisions for England tour: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में लगातार तीसरी बार जाने का मौका गंवाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम इस बार अच्छी शुरुआत करना चाहेगी। भारत को नए चक्र की शुरुआत इंग्लैंड के कठिन टेस्ट दौरे के साथ करनी है। भारतीय टीम के हेडकोच गौतम गंभीर ने चैंपियंस ट्रॉफी में तो टीम को चैंपियन बना दिया है, लेकिन टेस्ट की सफलता हासिल करना उनका भी लक्ष्य होगा। इंग्लैंड के दौरे पर कड़ी चुनौती मिलने वाली है, लेकिन ये भारतीय टीम के लिए खोई हुई इज्जत वापस हासिल करने का मौका भी होगा। एक नजर डालते हैं उन तीन कड़े फैसलों पर जो गंभीर इस दौरे के लिए ले सकते हैं।
#3 वॉर्मअप मैच और अच्छी तैयारी
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम ने वॉर्मअप मैच खेलने की जगह अपने ग्रुप में ही अभ्यास करने का फैसला लिया था। हालांकि, ये अधिक काम नहीं आया। इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम को अच्छी तैयारी की जरूरत होगी जो उन्हें वॉर्मअप मैचों से मिल सकती है। केवल टेस्ट फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ियों को पहले ही इंग्लैंड भेजा जा सकता है जिससे उनकी अच्छी तैयारी हो सके। गंभीर खुद ये फैसला ले सकते हैं।
#2 टीम चयन में दी जाए फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों को तरजीह
हालिया रणजी ट्रॉफी सीजन में देखा गया था कि कई खिलाड़ियों के प्रदर्शन शानदार रहे थे। गंभीर ने लगातार ये दिखाया है कि जो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेगा उसे समर्थन मिलेगा। इंग्लैंड के अहम दौरे के लिए जब टीम चयन होगी तो फिर अच्छी फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों को तरजीह मिलनी चाहिए।
गंभीर खिलाड़ियों के लिए स्टैंड लेने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में देखने को मिल सकता है कि करुण नायर और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ियों की टीम में वापसी करा दी जाए। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बल्लेबाजी के लगातार विफल होने के बाद गंभीर इस बार चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे दिग्गजों को भी बैक कर सकते हैं।
#1 रोहित शर्मा को ड्रॉप किया जाए
लिमिटेड ओवर्स में रोहित शर्मा ने कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों में धमाल मचाया है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में दोनों ही विभागों में वह फ्लॉप साबित हुए हैं। खास तौर से उनकी बल्लेबाजी बहुत लचर रही है। लगातार उन्हें टीम से हटाए जाने की भी मांग हो रही है। गंभीर जिस तरह से कड़े फैसले लेते हैं उसे देखते हुए इंग्लैंड के दौरे के लिए रोहित को भी ड्रॉप किया जा सकता है।