IND vs NZ: पुणे टेस्ट में भारतीय टीम की शुरुआत रही खराब, रोहित शर्मा नहीं खोल पाए खाता 

Photo Credit: X@BluntIndianGal
Photo Credit: X@BluntIndianGal

IND vs NZ, Day 1 3rd Session Report: पुणे के एमसीए स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है। पहले दिन की शुरुआत में टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले खेलते हुए कीवी टीम अपनी पहली पारी में 259 रन ही बना पाई। जवाबी पारी में टीम इंडिया की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए। पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने एक विकेट के नुकसान पर 16 रन बना लिए थे।

Ad

रोहित शर्मा का बल्ला रहा शांत

न्यूजीलैंड की पारी के बाद भारतीय टीम के फैंस रोहित शर्मा को बल्लेबाजी करता देखने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित थे। लेकिन हिटमैन ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया, क्योंकि वो बिना खाता खोले ही आउट हो गए। टिम साउदी ने एक बार फिर से उन्हें अपना शिकार बनाया। रोहित ने 9 गेंदों का सामना किया और एक भी रन नहीं बना पाए। रोहित अपना विकेट खोने के बाद काफी निराश नजर आए।

Ad

रोहित शर्मा का विकेट जल्दी गिरने के बाद अब यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को जिम्मेदारी संभालनी होगी। पिछले मैच में इंजरी के चलते ना खेल पाने वाले गिल अच्छे टच में दिखे। दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया का स्कोर 16/1 रहा। शुभमन गिल (10*) और यशस्वी जायसवाल (6*) क्रीज पर जमे हुए है। टीम इंडिया न्यूजीलैंड से 243 रन पीछे चल रही है।

वाशिंगटन सुंदर ने की कमाल की गेंदबाजी

इस मैच में भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में तीन बड़े बदलाव किए। केएल राहुल, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को ड्राप किया गया। इनकी जगह शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर और आकाशदीप प्लेइंग 11 में जगह बनाने में सफल रहे। सुंदर करीब तीन सालों के लम्बे इंतजार के बाद टेस्ट मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरे और उन्होंने मौके का पूरी तरह से फायदा उठाया। सुंदर ने कीवी टीम के 7 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया और टेस्ट करियर का पहला 5 विकेट हॉल भी हासिल किया। सुंदर ने साबित कर दिया कि टीम मैनेजमेंट में उनके ऊपर जो भरोसा जताया है वो गलत नहीं है। फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि वो बल्लेबाजी में भी इसी तरह से योगदान दें।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications