भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से ओपन करवाकर सबको चौंका दिया। पंत को ओपनिंग करते हुए देखकर हर कोई हैरान था। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद बताया कि उन्होंने पंत से ओपन कराने का फैसला क्यों किया और क्या वो लगातार आगे भी ओपन करेंगे या नहीं।
ऋषभ पंत ने रोहित शर्मा के साथ ओपन किया और इस दौरान अपने स्वभाव के विपरीत खेल दिखाया। उन्होंने 34 गेंद पर सिर्फ 18 रन बनाए और इस दौरान 3 चौके लगाए। हालांकि वो ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल सके।
टीम इसी तरह से आने वाले मैचों में भी लगातार प्रयोग करती रहेगी - रोहित शर्मा
वहीं पोस्ट मैच प्रजेंटेशन सेरेमनी में रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत से ओपन कराने का बड़ा कारण बताया। उन्होंने कहा,
मुझसे अलग-अलग चीजें करने के लिए कहा गया था और इसी वजह से आज हमने पंत से ओपन कराया। ये स्थाई तौर पर नहीं है लेकिन हम आज कुछ अलग करना चाहते थे। अगले मैच में शिखर धवन खेलेंगे और उन्हें गेम टाइम दिया जाएगा लेकिन हमें लगातार अलग-अलग चीजें ट्राई करनी होंगी। हम भले ही मैच हार जाएं लेकिन प्रयोग करना लगातार जारी रखेंगे।
आपको बता दें कि भारत ने वेस्टइंडीज को लगातार दूसरे वनडे मुकाबले में भी हरा दिया और इसके साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 237 रन ही बना पाई। हालांकि जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 46 ओवरों में सिर्फ 193 रनों पर ही सिमट गई। प्रसिद्ध कृष्णा ने 9 ओवरों में सिर्फ 12 रन देकर 4 विकेट चटकाए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।