भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा भले ही वेस्टइंडीज में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा न रहे हों लेकिन सीमित प्रारूप के क्रिकेट में वह भारत के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं। यही कारण है कि उनकी फैन फॉलोइंग केवल भारत में ही नहीं, बल्कि वेस्टइंडीज में भी काफी बड़ी संख्या में है। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को दूसरे टेस्ट में मिली जीत के बाद इसका बेहतरीन उदाहरण भी देखने को मिला।दरअसल दूसरा टेस्ट मैच खत्म होने के बाद रोहित शर्मा ने अपने दो खास जमैकन फैन्स से मिलने का समय निकाला। वो स्टैंड में भीड़ के बीच मौजूद अपने उन दो कैरेबियाई फैन्स के पास पहुंच गए, जो रोहित शर्मा के नाम और नंबर वाली टी20 जर्सी पहनकर भारत का सपोर्ट कर रहे थे। रोहित शर्मा ने अपने उन दो फैन्स को अपने पास बुलाया और उन्होंने रोहित के सामने बेहतरीन डांस भी करके दिखाया।This is awesome from @ImRo45 when he randomly pulled out two of his loyal fans from the crowd in Jamaica🕺🕺 #TeamIndia 😁👌👌 pic.twitter.com/PqRV1xtjgH— BCCI (@BCCI) September 2, 2019इसका एक वीडियो भी बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें दिख रहा है, रोहित शर्मा स्टैंड में अपन उन दो युवा प्रशंसकों के साथ बैठे हुए हैं और जमैका के वह दोनों युवा फैन रोहित के सामने कुछ डांस स्टेप्स करके दिखा रहे हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।यह भी पढ़े: ऋषभ पंत ने तोड़ा एम एस धोनी का बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीयगौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में मेजबान देश को 2-0 से हरा दिया है। इसके साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम 120 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर काबिज हो गई है। Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।