Fans trolls Rohit Sharma for poor batting performance: पुणे में खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड ने जीत के लिए 359 रन का लक्ष्य दिया है। इसका पीछा करते हुए भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और कप्तान रोहित शर्मा का विकेट जल्दी ही गिर गया। रोहित के बल्ले से सिर्फ 8 रन आए और उन्हें मिचेल सैंटनर ने अपनी फिरकी में फंसाकर शॉर्ट लेग पर कैच आउट करवा दिया। इस तरह भारत ने 34 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया। इससे पहले भारत की पहली पारी में भी रोहित कुछ नहीं कर पाए थे और बिना कोई रन बनाकर आउट हो गए थे।
रोहित शर्मा का टेस्ट में न्यूजीलैंड ही नहीं, बल्कि इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में भी खराब प्रदर्शन रहा था। रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ चार पारियों में सिर्फ 42 रन बनाए थे। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में 54 रन आए थे, जिसमें दूसरी पारी में खेली गई 52 रन की पारी भी शामिल है। ऐसे में रोहित के बल्ले से पिछली 8 टेस्ट पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक आया है, जो निश्चित तौर पर एक चिंता का विषय है। पुणे में दूसरी पारी में भी रोहित के फ्लॉप होने पर फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया और सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शंस आए।
(रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते थे लेकिन भूल गए और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया)
(रोहित शर्मा इंसानियत के लिए कृपया अपने संन्यास का ऐलान कर दो।)
(रोहित शर्मा को रिहैब भेजो तुरंत)
(उन्होंने कुछ खराब प्रदर्शन के बाद पुजारा को हटा दिया और कहा कि उनका कोई इंटेंट नहीं है, इस बीच रोहित शर्मा इंटेंट के साथ खेल रहे हैं और सिंगल डिजिट स्कोर कर रहे हैं, भाई जब इंटेंट की बात आती है तो रोहित सहवाग के आसपास भी नहीं हैं।)
(मैं रोहित शर्मा का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और वह इस टीम में मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। लेकिन फिर भी मुझे लगता है कि उनकी डिफेंसिव तकनीक बहुत खराब दिखती है और बीजीटी सीरीज में वह भारत की सबसे बड़ी कमजोरी साबित हो सकते हैं।)