India vs New Zealand First Test : भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरू टेस्ट मैच की पहली पारी में बुरी तरह फ्लॉप रहे। ओवरकास्ट कंडीशंस में रोहित शर्मा की कमजोरी एक बार फिर सामने आ गई और वो कुछ खास नहीं कर पाए। रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी ने अपना शिकार बनाया। टिम साउदी लगातार रोहित शर्मा को परेशान करते रहे हैं और इस बार भी उनको पवेलियन की राह दिखाई।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था। उन्होंने कहा कि इस तरह की पिच पर वो पहले बोर्ड पर रन लगाना चाहते हैं। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा खुद ही फ्लॉप हो गए। उन्होंने 16 गेंद का सामना किया और मात्र 2 ही रन बना सके। टिम साउदी ने एक बेहतरीन गेंद पर उन्हें बोल्ड कर दिया। रोहित शर्मा स्विंग को काटने के लिए थोड़ा आगे आए लेकिन गेंद उनके बैट और पैड से होती हुई विकेटों में जा लगी।
यह पहली बार नहीं है जब टिम साउदी ने रोहित शर्मा को अपना शिकार बनाया है। इससे पहले वो कई बार रोहित शर्मा को परेशान कर चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक कुल मिलाकर 33 पारियों में रोहित शर्मा को टिम साउदी ने 12 बार आउट किया है। इससे पता चलता है कि टिम साउदी पूरी तरह से रोहित शर्मा के ऊपर हावी रहे हैं।
आपको बता दें कि बेंगलुरू टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव हुए। शुभमन गिल अनफिट होने की वजह से नहीं खेल पाए। उनकी जगह सरफराज खान को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। जबकि तेज गेंदबाज आकाश दीप की जगह प्लेइंग इलेवन में स्पिनर कुलदीप यादव को जगह दी गई। हालांकि भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रोहित शर्मा के फ्लॉप होने के बाद दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी फ्लॉप रहे और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।