"RCB में आ जाओ" - फैन ने की रोहित शर्मा से खास डिमांड; देखें मजेदार वीडियो 

Neeraj
रोहित ने फैन को दिया मजेदार जवाब (Picture Credit- Screenshot/X/@PoetVanity__/@ImRo45)
रोहित ने फैन को दिया मजेदार जवाब (Picture Credit- Screenshot/X/@PoetVanity__/@ImRo45)

Rohit Sharma's funny reply to fan on IPL team question: रोहित शर्मा जितने अच्छे क्रिकेटर हैं उससे भी अच्छे वह इंसान हैं। रोहित का ह्यूमर इतना अच्छा है कि वह किसी भी माहौल में लोगों को हंसा सकते हैं। इसके साथ ही रोहित का फैंस के साथ तगड़ा कनेक्शन भी देखने को मिलता रहता है। रोहित अपने फैंस के लिए ऐसी चीजें कर जाते हैं कि उन्हें देखकर भरोसा कर पाना मुश्किल होता है। कभी रोड पर चलते हुए गाड़ी रोककर फैंस को सेल्फी देना तो कभी उनके सवालों का सीधा जवाब दे देना। रोहित ने अब फिर से एक फैन के सवाल का जवाब दिया और ऐसा दिया कि सबका दिल जीत लिया।

रोहित ने फैन को दिया ये जवाब

बेंगलुरु में चल रहे टेस्ट मैच के चौथे दिन रोहित मैदान से वापस आ रहे थे और स्कोरबोर्ड के पीछे से होते हुए ड्रेसिंग रूम जा रहे थे। उसी दौरान ऊपर के स्टैंड से किसी फैन ने पूछा, "रोहित भाई IPL में कौन सा टीम?" इस समय अगर रोहित की जगह कोई और होता तो वह या तो बिना कुछ बोले चला जाता या केवल फैन की ओर देखकर हाथ हिला देता, लेकिन हिटमैन सबसे अलग हैं।

रोहित ने फैन की ओर देखते हुए हाथ हिलाया और उलटा उससे ही पूछा लिया, "तुम कहां चाहते हो?" ये जवाब सुनते ही फैन ने अपने दिल की बात कह डाली और उनसे RCB में आने की मिन्नतें करने लगा। बेंगलुरु में मैच हो रहा है तो जाहिर तौर पर RCB के बहुत से फैन मैदान में आ रहे होंगे, लेकिन इस तरह से अपनी टीम में खिलाड़ियों को आने के लिए मनाना वाकई में बड़े अलग लेवल की बात है।

मुंबई करेगी रोहित को रिटेन!

ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा को रिटेन करने वाली है। भले ही रोहित टीम के कप्तान नहीं रहे हैं, लेकिन टीम उन्हें जाने नहीं देना चाहती है। अब तक की सभी रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हार्दिक पांड्या कप्तान बने रहेंगे, लेकिन रोहित भी टीम का हिस्सा होंगे। अब मामला रोहित के ऊपर टिका हुआ है कि क्या वह किसी की कप्तानी में खेलते रहना पसंद करेंगे या कप्तानी की तलाश में किसी दूसरी फ्रेंचाइजी में जाने का विकल्प तलाशेंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications