बांग्लादेश के जीत दर्ज करने वाले दावे की रोहित शर्मा ने उड़ाईं धज्जियां, कही मजेदार बात 

Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Five - Source: Getty
रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अहम चीजों का जिक्र किया

Rohit Sharma funny reaction on Bangladesh claim beating Team India: पाकिस्तान में इतिहास रचने के बाद, बांग्लादेश की टीम भारत आ चुकी है। बांग्लादेश को भारत के खिलाफ सबसे पहले दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और इसके आगाज से पहले कप्तान नजमुल होसैन शान्तो ने टीम इंडिया को हराने की बात भी कही थी। हालांकि, अब उनके दावे का भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने ही अंदाज में जवाब दिया है और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ इस साल खेली गई टेस्ट सीरीज का भी जिक्र किया।

Ad

बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में दो टेस्ट मैच की सीरीज खेली। बांग्लादेश ने सबसे पहले पाकिस्तान को इस फॉर्मेट में पहली बार हराने का कारनामा किया और सीरीज का पहला टेस्ट 10 विकेट से जीता। इसके बाद, दूसरे टेस्ट में भी बांग्लादेश का दमखम देखने को मिला और पाकिस्तान को अपने ही घर में शर्मसार होना पड़ा, क्योंकि बांग्लादेश ने 2-0 से सीरीज जीतने में सफलता हासिल की। इस सीरीज के बाद, बांग्लादेश की टीम आत्मविश्वास से लबरेज है और नजमुल होसैन शान्तो को उम्मीद है कि अगर उनकी टीम ने सही से प्रक्रिया को फॉलो किया तो फिर भारत को भी हराने में कामयाबी मिल सकती है।

मजे लेने दो उन्हें - रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने 19 सितंबर से चेन्नई में खेले जाने वाले पहले टेस्ट से पूर्व मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। इस दौरान उनसे बांग्लादेश के भारत को हराने के दावे के बारे में भी पूछा गया। इसके जवाब में रोहित ने कहा,

"हर टीम भारत को हराना चाहती है, वे सभी इसका लुत्फ उठाते हैं। उन्हें मजे लेने दो। हमने अलग-अलग टीमों के खिलाफ काफी क्रिकेट खेली है। हम अपने खेल पर ध्यान देंगे। जब इंग्लैंड आया तो उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी बहुत कुछ कहा, लेकिन हम उस पर ध्यान केंद्रित नहीं करते हैं; हम अच्छी क्रिकेट खेलने की कोशिश करते हैं और विरोधी के बारे में ज्यादा नहीं सोचते।"

बता दें कि इस साल फरवरी-मार्च में इंग्लैंड ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज किया था और हैदराबाद में मैच जीतकर धमाकेदार शुरुआत की थी। हालांकि, इसके बाद भारतीय टीम ने जबरदस्त तरीके से पलटवार किया और मेहमान टीम को कोई भी मौका नहीं दिया। सीरीज में भारत को विजय मिली और 4-1 से ट्रॉफी अपने नाम की। इस तरह इंग्लैंड का बैजबॉल अप्रोच फ्लॉप रहा था। इसी वजह से रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से पहले इंग्लैंड का उदाहरण दिया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications