Rohit Sharma called PC Boring Watch Video: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा हमेशा अपने मजाकिया अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। जब रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस में आते हैं तो उनके गंभीर सवालों के अलावा उनके द्वारा दिए जाने वाले मजेदार जवाब लोगों को काफी ज्यादा पसंद आते हैं। रोहित खासतौर से जब हिंदी बोलते हैं तो उनके अंदर टिपिकल मुंबई वाली झलक देखने को मिलती है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जब भारतीय टीम घोषित हुई तो उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी रोहित ने कुछ ऐसा ही बोल दिया। पूरे समय तक काफी गंभीर रहने वाले रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस समाप्त होते ही कुछ ऐसा कह दिया जिसका वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा के लिए मुंबई में जो प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी उसमें रोहित ने काफी गंभीर होकर सवालों के जवाब दिए। इस पूरी पीसी के दौरान रोहित के मुंह से हिंदी के शब्द बेहद कम ही सुनाई दिए। रोहित एकदम भी हल्के मूड में नहीं दिखाई दे रहे थे। लोग शायद निराश भी हुए होंगे कि रोहित की इस पीसी में कुछ मजेदार देखने को नहीं मिला। हालांकि, पीसी खत्म होते ही रोहित ने मजेदार चीज का इंतजार कर रहे हैं लोगों को खुश होने का मौका दिया। जैसे ही पीसी समाप्त हुई रोहित ने तुरंत ही अगरकर से बोला, "बोरिंग था यार।"
उस समय शायद रोहित को यह एहसास नहीं था कि उनके सामने रखा हुआ माइक अब भी चालू है। उनके द्वारा बोली गई बातें माइक द्वारा पकड़ ली गई और सोशल मीडिया पर मौजूद लोगों ने इसे तुरंत शेयर भी करना शुरू कर दिया। कुछ ही समय के अंदर उनका यह वीडियो वायरल हो गया और लोगों ने रोहित की पीसी से फाइनली कुछ मजेदार निकाल लिया। जब रोहित यह बात बोल रहे थे तो शायद अगरकर को यह एहसास था कि माइक अभी चालू है और इसीलिए उन्होंने कोई जवाब ना देते हुए केवल मुस्कुराते हुए उनकी बात को सुन लिया। रोहित ने पीसी शुरू होने से पहले भी कुछ बोला था जो माइक पर रिकॉर्ड हो गया था।