Team India Performance Coach Gautam Gambhir and Rohit Sharma Era: राहुल द्रविड़ के जाने के बाद जब गौतम गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया गया था, तो सभी को लगा था कि उनके आने से खिलाड़ियों मानसिकता चेंज होगी और मेन इन ब्लू का प्रदर्शन और भी बेहतर होगा। भारतीय फैंस भी उनके कोच बनने से काफी खुश थे। हालांकि, गौतम गंभीर और रोहित शर्मा के एरा में टीम का प्रदर्शन अब ऊपर जाने की बजाय नीचे आता जा रहा है। आइए जानते हैं उन 11 शर्मनाक रिकॉर्ड के बारे में जो भारत ने कोच गौतम गंभीर और रोहित शर्मा के एरा में बनाए।
1. श्रीलंका ने इस जुलाई में भारत को वनडे सीरीज में 2-0 से मात दी थी। 27 सालों के लम्बे अंतराल के बाद भारत ने श्रीलंका की सरजमीं पर वनडे सीरीज गंवाई थी।
2. इस वनडे सीरीज सीरीज के तीनों मैचों में मेन इन ब्लू ऑलआउट हुई थी। टीम इंडिया के पहली बार तीन मैचों की वनडे सीरीज में 30 विकेट गिरे थे।
3. इस साल टीम इंडिया एक भी वनडे मैच नहीं जीत पाई। 45 सालों बाद ऐसा हुआ जब भारतीय टीम कैलेंडर ईयर में एक भी वनडे मैच जीतने में सफल नहीं हो पाई।
4. न्यूजीलैंड ने टेस्ट सीरीज की शुरुआत शानदार तरीके से की थी और बेंगलुरु टेस्ट को 8 विकेट से जीतने में सफलता हासिल की थी। 36 सालों के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड से टेस्ट मैच हारी।
5. 19 सालों के लम्बे अंतराल के बाद बेंगलुरु में हुए टेस्ट मैच में भारत ने शिकस्त का सामना किया।
6. बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में रोहित शर्मा एन्ड कंपनी 46 रन पर ढेर हो गई थी। टेस्ट क्रिकेट में पहली बार टीम इंडिया अपने घर पर इतने कम स्कोर पर ऑलआउट हुई।
7. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में न्यूजीलैंड ने पहली बार भारतीय सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीती।
8. पहली बार टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर पर टेस्ट सीरीज हारी।
9. मुंबई टेस्ट में शिकस्त झेलने से पहले भारत को बेंगलुरु और पुणे में हुए टेस्ट मैचों में हार मिली थी। 12 साल के बाद ऐसा हुआ था, जब टीम इंडिया को लगातार दो टेस्ट मैचों में हार मिली।
10. 12 साल बाद टीम इंडिया वानखेड़े में टेस्ट मुकबला हारी।
11. न्यूजीलैंड भारतीय सरजमीं पर टीम इंडिया का टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाली पहली टीम बी बनी।
भारतीय टीम के प्रदर्शन को देखकर साफ पता चलता है कि कोच गौतम गंभीर के तीन महीने के ही कार्यकाल में काफी कुछ घट गया है। उन्हें अपनी रणनीति में सुधार करने की जरूरत है।